- 13 को पुरे राज्य में रेल-रोड जाम, 28 सितंबर को होगा मुख्यमंत्री का धेराव,
- सचिवालय डी.एस.पी की बर्खास्गी व लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा को लेकर चरणबद्ध आंदोलन का आह्वान
पटना- 31 अगस्त को सचिवालय डी.एस.पी. द्वारा पुलिस हिरासत में की गई पिटाई, छात्राओं के साथ किए गए दुव्र्यवहार, छात्रों को नक्ससली करार देने, लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा, पुलिस की मौजुदगी मंे छात्र-छात्राओं पर असामजिक तत्वों के हमले तथा शहीद भगत सिंह का बैनर जलाने की कार्रवाई के खिलाफ सचिवालय डी.एस.पी. मनीष कुमार की बर्खास्ती को लेकर छात्रों का 48 धंटे का भूख हड़ताल उग्र आंदोलन के ऐलान के साथ समाप्त हुआ। गांधी मैदान के समीप शहीद भगत सिंह चैक पर 48 धंटे को भूख हड़ताल पर राज्य सचिवमंडल सदस्य सुशील कुमार, जिलाध्यक्ष अभिषेक आनंद, महानगर उपाध्यक्ष अनुराग कुमार, पटना वि.वि. सचिवमंडल सदस्य राहुल कुमार एवं काॅलेज आॅफ काॅमर्स सह सचिव साजन कुमार शामिल रहें। छात्रों के अनशन को पटना वि.वि. वरिष्ठ शिक्षक प्रो. विनय कंठ, एआईटीयूसी के राज्य महासचिव चक्रधर प्रसाद सिंह, एआईएसएफ के पूर्व राज्य नेता जितेन्द्र कुमार एवं शिक्षाविद अक्षय कुमार ने जूस पिलाकर खत्म कराया।
अनशन समाप्त होने पर वहाँ एक सभा हुई, सभा की अध्यक्षता करते हुए एआईएसएफ के राज्य परिषद सदस्य निखिल कुमार झा ने कहा 48 धंटे बीत जाने के बाद भी छात्रों की कोई मांगों पर कारवाई नहीं हुई ये राज्य सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाती हैं, अब छात्र चरणबद्ध एवं उग्र आंदोलन को विवश होगें, वहीं सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव आकाश गौरव ने कहा कि 10 सितंबर को पटना के अंदर मुख्यमंत्री का अर्थी जुलूस एवं पूतला दहन किया जाएगा। वहीं यतिन्द्र नाथ दास की जयंती 13 सिंतबर को पुरे राज्य में पुलिस की बर्बरता एवं लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन के खिलाफ रेल-रोड जाम रहेगा। उन्होनें कहा सरकार ने यह साबित कर दिया है कि निजी विश्वविद्यालय कानुन पास करा व कुछ लोगों तक ही शिक्षा को सिमित करना चाहती हैं, जिसे एआईएसएफ बदार्शत नहीं करेगा। शैक्षिक सवालों व पुलिस बर्बरता के खिलाफ शहीद भगत सिंह के जयंती के अवसर पर 28 सितंबर को पुरे राज्य में छात्रा मुख्यमंत्री का धेराव करने पटना पहुंचेगें। इस मौके पर सभा को राज्य परिषद सदस्य प्रिंस कुमार, पटना विश्वविद्यालय सचिव मो. हदीश, महानगर अध्यक्ष उज्जवल कुमार, किरण कुमारी, निशा कुमारी, रूपेश सिंह, अर्चना कुमारी, स्वेता सिंह, अनिशा कुमारी, पवन, विकाश, पुष्पेन्द्र, आमिर, राजीव रंजन, रजनीश, बंटी शर्मा, अनिश कुमार आदि ने संबोधित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें