उत्तराखंड में आपदा से प्रभावितों की मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए माता अमृतानंदमयी मठ 500 घरों के निमार्ण कलिए 50 करोड़ रुपये का दान देगा। मठ के उपाध्यक्ष स्वामी अमृतस्वरूपानंद ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। इसके अलावा मठ पूरे देश में 101 गांव भी गोद लेगा। स्वामी अमृतस्वरूपानंद ने कहा कि 50 करोड़ रुपये का रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों के 42 चयनित गांवों में 500 घरों के निर्माण में इस्तेमाल में लाया जाएगा। 16 जून को बादल फटने से इन दोनों जिलों में भारी तबाही मची थी।
उत्तराखंड पुनिर्माण और 101 गांवों को गोद लेने के कार्यक्रम की अधिकृत घोषणा केरल के वाल्लिक्कावु में स्थित आश्रम परिसर में अमृतवर्षम 60 के आयोजन के दौरान किया जाएगा। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के बड़े हिस्से में आई बाढ़ बड़े पैमारे पर जानमाल की क्षति हुई थी।
स्वामी अमृतस्वरूपानंद ने बताया कि मठ अफ्रीका में भी दो गांव गोद लेने की योजना बना रहा है। उन्होंने कहा कि जब वे किसी गांव को गोद लेते हैं तो हर ग्रामवासी के पास एक घर, पेयजल की व्यवस्था, प्राथमिक विद्यालय और स्वास्थ्य और सभी विधवाओं के लिए पेंशन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें