उत्तर प्रदेश में बनेगी एंटी-मनचला सेल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 24 सितंबर 2013

उत्तर प्रदेश में बनेगी एंटी-मनचला सेल

uttar pradesh map
मुजफ्फरनगर जनपद के कवाल में हुए बवाल के बाद लड़कियों और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए जनपद पुलिस कप्तान ने एंटी- मनचला सेल गठन करने के निर्देश दिए हैं। सेल में तैनात दरोगा व सिपाही क्षेत्रों में गश्त कर लड़की व महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों पर शिकंजा कसते नजर आएंगे। अधिकारियों के मुताबिक इस सेल का गठन जल्द ही कर दिया जाएगा। एसपी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि बड़ौत कोतवाली में दो दरोगा, तीन महिला और तीन पुरुष कांस्टेबल व जनपद के अन्य थानों में एक दरोगा, एक महिला और एक पुरुष कांस्टेबल से सेल का गठन होगा। 

सेल में तैनात दरोगा व सिपाही स्कूल व कालेज खुलने व बंद होने के दौरान आसपास गश्त करते हुए दिखाई देंगे। देहात क्षेत्र में भी सेल मनचलों पर निगाह रखेगी। उन्होंने बताया कि सेल में तैनात दरोगा व सिपाही मनचलों पर नजर रखकर उन्हें सबक सिखाएंगे, ताकि जिले में किसी तरह का बवाल होने से रोका जा सके। 

गौरतलब है कि शहर में कई ऐसे स्थान हैं, जहां मनचलों का जमावड़ा लगा रहता है और लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की कई घटनाएं सामने आई हैं। ऐसे में अब जो भी मनचला पकड़ में आएगा, उसके अभिभावकों को थाने में बुलाकार पूरे मामले की जानकारी दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि मनचलों की कारस्तानी ही मुजफ्फरनगर में व्यापक हिंसा की जड़ थी।

कोई टिप्पणी नहीं: