मुजफ्फरनगर जनपद के कवाल में हुए बवाल के बाद लड़कियों और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए जनपद पुलिस कप्तान ने एंटी- मनचला सेल गठन करने के निर्देश दिए हैं। सेल में तैनात दरोगा व सिपाही क्षेत्रों में गश्त कर लड़की व महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों पर शिकंजा कसते नजर आएंगे। अधिकारियों के मुताबिक इस सेल का गठन जल्द ही कर दिया जाएगा। एसपी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि बड़ौत कोतवाली में दो दरोगा, तीन महिला और तीन पुरुष कांस्टेबल व जनपद के अन्य थानों में एक दरोगा, एक महिला और एक पुरुष कांस्टेबल से सेल का गठन होगा।
सेल में तैनात दरोगा व सिपाही स्कूल व कालेज खुलने व बंद होने के दौरान आसपास गश्त करते हुए दिखाई देंगे। देहात क्षेत्र में भी सेल मनचलों पर निगाह रखेगी। उन्होंने बताया कि सेल में तैनात दरोगा व सिपाही मनचलों पर नजर रखकर उन्हें सबक सिखाएंगे, ताकि जिले में किसी तरह का बवाल होने से रोका जा सके।
गौरतलब है कि शहर में कई ऐसे स्थान हैं, जहां मनचलों का जमावड़ा लगा रहता है और लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की कई घटनाएं सामने आई हैं। ऐसे में अब जो भी मनचला पकड़ में आएगा, उसके अभिभावकों को थाने में बुलाकार पूरे मामले की जानकारी दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि मनचलों की कारस्तानी ही मुजफ्फरनगर में व्यापक हिंसा की जड़ थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें