अटल जी का सपना पूरा हुआ : कलाम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 27 सितंबर 2013

अटल जी का सपना पूरा हुआ : कलाम


dr abdul kalam
पूर्व राष्ट्रपति डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बने भव्य साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया और कहा कि उन्हें खुशी इस बात की है कि आज अटल जी का सपना पूरा हो गया। इस दौरान पूर्व उपप्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी मौजूद थे। राजधानी लखनऊ के शाहमीना रोड पर करीब 25 करोड़ रुपये की लागत से बना साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर का पहला चरण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में पूरा हुआ था। कलाम ने शुक्रवार को इसके दूसरे चरण का लोकार्पण किया।

इस दौरान कलाम ने कहा कि यह देखकर बहुत खुशी होती है कि सांसद और विधायक निधि से इतनी बेहतरीन इमारत तैयार हुई है। इससे भी अधिक खुशी इस बात की है कि आज अटल बिहारी वाजपेयी जी का सपना पूरा हो गया। इस मौके पर उन्होंने भाजपा के स्थानीय सांसद लालजी टंडन की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, "अटल जी का सपाना पूरा करने में आपने काफी मेहनत की है और इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं।"

कोई टिप्पणी नहीं: