पूर्व राष्ट्रपति डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बने भव्य साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया और कहा कि उन्हें खुशी इस बात की है कि आज अटल जी का सपना पूरा हो गया। इस दौरान पूर्व उपप्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी मौजूद थे। राजधानी लखनऊ के शाहमीना रोड पर करीब 25 करोड़ रुपये की लागत से बना साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर का पहला चरण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में पूरा हुआ था। कलाम ने शुक्रवार को इसके दूसरे चरण का लोकार्पण किया।
इस दौरान कलाम ने कहा कि यह देखकर बहुत खुशी होती है कि सांसद और विधायक निधि से इतनी बेहतरीन इमारत तैयार हुई है। इससे भी अधिक खुशी इस बात की है कि आज अटल बिहारी वाजपेयी जी का सपना पूरा हो गया। इस मौके पर उन्होंने भाजपा के स्थानीय सांसद लालजी टंडन की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, "अटल जी का सपाना पूरा करने में आपने काफी मेहनत की है और इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें