कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नाम से अटार्नी जनरल जी वाहनवती को आए एक फोन काल की जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने कहा है कि इस मामले की जानकारी मीडिया को दी जाएगी। देश के एटॉर्नी जेनरल जी वाहनवती ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद जांच शुरू हुई है।
जानकारी के मुताबिक, वाहनवती को एक शख्स ने फोन करके कहा कि वह सोनिया गांधी के दफ्तर से बोल रहा है और सोनिया गांधी उनसे बात करना चाहती हैं। इसके तुरंत एक महिला ने अटॉर्नी जनरल से बात की जिसकी आवाज बिल्कुल सोनिया गांधी से मिलती थी। उस महिला ने यह भी कहा कि वह न्यूयॉर्क से फोन कर रही हैं और उसने कोयला घोटाले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सही तरीके से पैरवी न करने पर अटॉर्नी जनरल को इस्तीफा देने तक की बात कह डाली।
इस मामले पर कांग्रेस ने कहा है कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए ताकि सच सामने आ सकें। केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने भी एक अखबार को जानकारी देते हुए इस फर्जी फोन कॉल की पुष्टि की है। खास बात ये है कि अटॉर्नी जनरल को जब ये फोन किया गया तब सोनिया गांधी अमेरिका में थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें