सीरिया के रासायनिक हथियारों को सुरक्षित ढंग से नष्ट करने की योजना पेश करने के बाद सीरिया संकट पर वैश्विक मंच के केंद्र में आ चुके रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका को संयुक्त राष्ट्र की उपेक्षा करके सैन्य कार्रवाई की दिशा में आगे बढ़ने के खिलाफ चेतावनी दी है। न्यूयार्क टाइम्स में बुधवार रात को प्रकाशित एक ऑनलाइन लेख में पुतिन ने कहा, "सीरिया के खिलाफ अमेरिका के संभावित हमले का नतीजा अधिक निर्दोष लोगों की मौत होगा। इससे संघर्ष और भड़केगा और सीरिया की सीमाओं के बाहर जा सकता है।"
पुतिन ने अमेरिकी जनता और नेताओं को सीधे संबोधित करते हुए कहा कि हमले से हिंसा और संभवत: आतंकवाद की एक नई लहर पैदा हो सकती है। राष्ट्रपति बराक ओबामा से सीरिया संकट के कूटनीतिक हल की संभावना को आगे बढ़ाने का आग्रह करते हुए पुतिन ने कहा, "हमें ताकत की भाषा का उपयोग बंद करके सभ्य कूटनीतिक और राजनीतिक समाधान की ओर लौटना चाहिए।"
सीरिया में जारी गृहयुद्ध को विदेशी हथियारों से लड़े जा रहे आंतरिक संघर्ष की संज्ञा देते हुए पुतिन ने सीरिया में विपक्ष का समर्थन करने के प्रति चेतावनी देते हुए कहा कि उनमें अल कायदा के लड़ाके और अन्य चरमपंथी ताकतें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि रूस सीरिया का पक्ष नहीं ले रहा है वरन एक समझौता योजना का पक्ष ले रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें