कांग्रेस ने जम्मू क्षेत्र में आज सुबह हुये आतंकवादी हमलों की कडी निंदा करते हुये कहा है कि भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बीच रविवार को न्यूयॉर्क में होने वाली बातचीत में बाधा डालने के लिये ये हरकतें की गयी हैं।
कांग्रेस प्रवकता मीम अफजल ने जम्मू क्षेत्र के कठुआ और सांबाजिलों में हुये आतंकवादी हमलों में पुलिसकर्मियों और नागरिक के मारे जाने की कडी निंदा की है। उन्होंने कहा कि ये हरकतें भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की संयुकत राष्ट्र महासभा की बैठक के दौरान रविवार को न्यूयार्क में होने वाली बैठक में बाधा डालने के लिये की गयी हैं।
उल्लेखनीय है कि कठुआ जिले के हीरानगर थाने पर हुयेआतंकवादी हमले में पांच पुलिसकर्मी और एक नागरिक मारा गया। सांबा जिले में भी सेना के शिविर पर आतंकवादी हमला हुआ है। वहां भी तीन जवानों के मारे जाने की खबर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें