बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर ( 23 सितम्बर ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 23 सितंबर 2013

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर ( 23 सितम्बर )

विधानसभा  चुनाव 2013 : प्रत्येक  मतदान केन्द्र पर रैम्प  की व्यवस्था करने के निर्देश

आगामी विधानसभा चुनाव 2013 के लिए जिले में  व्यापक स्तर पर तैयारियां  की जा रही है। जिले में  सुव्यवस्थित मतदान सम्पन्न कराने के लिए 1340 मतदान केन्द्र बनाये गये है। ये सभी मतदान केन्द्र शासकीय भवनों में बनाये गये है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. चन्द्रशेखर ने आज टी.एल. बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मतदान केन्द्र बनाये जाने वाले भवन में नि:शक्त व्यक्तियों के लिए रैम्प अनिवार्य रूप से बनवायें। मतदान केन्द्र जिस विभाग के भवन में बनाया जा रहा है उस विभाग की जिम्मेदारी है कि मतदान केन्द्र में रैम्प एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था हो। मतदान केन्द्र के भवन में सुधार एवं मरम्मत आदि की आवश्यकता हो तो इसे भी समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है। रैम्प एवं भवन के सुधार व मरम्मत का कार्य विभागीय मद से कराने कहा गया है।

चुनाव कार्य  में नियुक्त प्रत्येक कर्मचारी को दिया जायेगा डाकमत पत्र

आगामी विधानसभा चुनाव 2013 में निर्वाचन कार्य के लिए नियुक्त कोई भी कर्मचारी अपने मताधिकार से वंचित न रहे इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्य के लिए नियुक्त होने वाले प्रत्येक कर्मचारी को डाक मतपत्र प्रदान की व्यवस्था की गई है। इसी कड़ी में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सभी विभागों के आहरण संवितरण अधिकारियों को अपने अधिनस्थ कर्मचारियों का विधानसभा क्षेत्र क्रमांक, मतदान केन्द्र का क्रमांक, मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में कर्मचारी का क्रमांक, मतदाता परिचय पत्र का क्रमांक की जानकारी शीघ्र प्रस्तुत करने कहा गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. चन्द्रशेखर ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया है कि चुनाव कार्य के लिए लगाई जाने वाली बसों के चालक  एवं परिचालकों को भी डाक मतपत्र प्रदान किये जाने के लिए उनके मतदान केन्द्र व मतदाता सूची के क्रमांक की जानकारी शीघ्र प्रस्तुत करें। जिन आहरण संवितरण अधिकारियों द्वारा अपने अधिनस्थ कर्मचारियों के मतदान केन्द्र व मतदाता सूची के क्रमांक की जानकारी प्रस्तुत नहीं की जायेगी उनका माह सितम्बर 2013 का वेतन रोक दिया जायेगा।

मतदाता  सूची में नाम देखने एवं मतदान केन्द्र का पता लगाने वेवसाईट का उपयोग करें

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची एवं  मतदान केन्द्रों के नाम  आनलाईन कर दिये गये है।  अब कोई भी मतदाता अपना नाम  मतदाता सूची में घर बैठे कम्प्यूटर  पर इंटरनेट के माध्यम से देख  सकता है। इसके लिए वेवसाईट www.ceomadhyapradesh.nic.in पर जाकर अपने विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की जानकारी एवं प्रत्येक मतदान केन्द्र की मतदाता सूची को देखा जा सकता है। मतदाता सूची में मतदाता अपने क्रमांक की भी जानकारी प्राप्त कर सकता है। मतदाता को यदि अपने मतदान केन्द्र का नाम और मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में उसका नाम किस क्रमांक पर है, पता न हो तो इस वेवसाईट के द्वारा मतदाता अपने फोटो परिचय पत्र (ईपिक नम्बर) नम्बर डालकर ये सारी जानकारी हासिल कर सकता है। इस वेवसाईट पर विधानसभा चुनाव के पुराने परिणाम एवं मतदाताओं की संख्या के बारे में भी जानकारी हासिल की जा सकती है। इस वेवसाईट के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आनलाईन आवेदन किया जा सकता है।

आदर्श बालाघाट  के लिए मेन रोड पर किया गया वृक्षारोपण

balaghat news
बालाघाट नगर  को एक आदर्श एवं हराभरा शहर बनाने के लिए कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर द्वारा आदर्श बालाघाट के नाम से एक अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत आज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के सामने मेर रोड के किनारे 100 पौधे लगाये गये। कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर एवं नगर पालिका अध्यक्ष  श्री रमेश रंगलानी ने चंपा के पौधे लगाकर वृक्षारोपण कार्य की शुरूआत की। वृक्षारोपण का यह कार्य नगर पालिका परिषद के सौजन्य से किया जा रहा है। इस कार्य में जनभागारी सुनिश्चित करने के लिए जन अभियान परिषद द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जा रहा है। वृक्षारोपण के अवसर पर नगर पालिका के पार्षद एवं नगर के गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे। वृक्षारोपण के साथ ही लगाये गये पौधों की सुरक्षा का इंतजाम भी किया गया है। जिससे पौधे पशुओं द्वारा नष्ट न किये जा सके और जीवित रह सके।

जिले में  औसत से अधिक वर्षा रिकार्ड, 1481 मि.मी. वर्षा रिकार्ड

जिले में  चालू वर्षा सत्र के दौरान 01 जून से 23 सितम्बर 2013 तक 1481 मिमी वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जो कि जिले की औसत सामान्य  वर्षा से अधिक है। गत वर्ष इसी अवधि में 1168 मिमी वर्षा  रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मिमी है। चालू वर्षा सत्र में अब तक सबसे अधिक 1897 मिमी वर्षा बैहर तहसील में तथा सबसे कम 933 मिमी वर्षा लांजी तहसील में रिकार्ड की गई है। बालाघाट तहसील में 1627 मिमी, कटंगी में 1592 मिमी तथा वारासिवनी तहसील में 1073 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। वर्ष 2012 में अब तक बालाघाट तहसील में 1320 मिमी, वारासिवनी में 1147 मिमी, बैहर में 1338 मिमी, लांजी में 841 मिमी तथा कटंगी तहसील में 1198 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी।

रात 10 के बाद डी.जे. बजने पर एस.डी.एम. को सूचना दें

कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने बालाघाट, वारासिवनी, बैहर, लांजी एवं कटंगी के एस.डी.एम. एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्र में लाउड स्पीकरों एवं डी.जे. साउंड का नियम विरूध्द उपयोग न होने दें। रात्री 10 बजे के बाद कहीं पर भी लाउड स्पीकर एवं डी.जे. बजता पाया जाने पर उसे जब्त कर उसके मालिक के विरूध्द थाने में एफ.आई.आर. दर्ज कराने कहा गया है। जनता से भी अपील की गई है कि वह कहीं पर भी रात्री 10 बजे के बाद लाउड स्पीकर एवं डी.जे. बजता पाये तो तत्काल अपने क्षेत्र के एस.डी.एम.के मोबाईल पर सूचना दें। एस.डी.एम. मोबाईल पर सूचना पाते ही तत्काल मौका स्थल पर पहुंचकर डी.जे. एवं लाउड स्पीकर बजाने वाले पर एफ.आई.आर. दर्ज करगें और इन उपकरणों को जब्त कर लिया जायेगा।

रेत का अवैध परिवहन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश

कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने जिला खनिज अधिकारी, सभी एस.डी.एम. एवं  तहसीलदारों को निर्देशित  किया है कि वे रेत का अवैध उत्खनन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने विशेषकर लामता क्षेत्र  में रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करने वालों पर कड़ी  निगरानी रखने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिले में कही पर भी रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन नहीं होना चाहिए। रेत का परिवहन करने वाले वाहनों की सतत जांच करें और अवैध परिवहन में लिप्त वाहनों को थाने में खड़ा करायें। रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा।

सुअर पकड़ने  पर 100 रु. का ईनाम

बालाघाट नगर  में आवारा घूमने वाले सुअरों को पकड़ने के लिए  कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर के निर्देश पर नगर पालिका द्वारा सुअर पकड़ने वालों  को प्रति सुअर 100 रु. का ईनाम देने का निर्णय लिया है। बालाघाट नगर में आवारा घूमने वाले सुअरों को पकड़ कर जो भी व्यक्ति शहर से बाहर ले जायेगा उसे प्रति सुअर 100 रु. का ईनाम दिया जायेगा। आज टी.एल. बैठक में कलेक्टर ने नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि वे अन्य स्थानों से सुअर पकड़ने वाले बुलवायें। अन्य स्थान से सुअर पकड़ने के लिए आने वाले व्यक्ति को 100 रु. का ईनाम मिलने के साथ सुअर का मालिकाना हक भी मिलेगा। इस तरह से सुअर पकड़ने पर दोहरा लाभ होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: