विधानसभा चुनाव 2013 :मास्टर ट्रेनर्स एवं पुलिस अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
आगामी विधानसभा चुनाव-2013 के लिए जिले में व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। इसी कड़ी में गत दिवस मतदान दलों को प्रशिक्षण देने के लिए नियुक्त किये गये मास्टर ट्रेनर्स एवं पुलिस अधिकारियों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यशाला मे पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कापसे तथा विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग आफिसर व सहायक रिटर्निंग आफिसर उपस्थित थे। प्रशिक्षण के दौरान सभी थाना प्रभारियों एवं रिटर्निंग अधिकारियों को बताया गया कि गया कि आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद उन्हें क्या-क्या कार्य करने होंगें। जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न कराने के लिए नियमों के अनुसार सभी प्राथमिक तैयारियां करने के लिए कहा गया। इसके लिए सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को थाना प्रभारी एवं क्षेत्र के तहसीलदार के साथ बैठक आयोजित कर कार्ययोजना बनाने कहा गया। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में बताया गया कि बालाघाट जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1340 मतदान केन्द्र बनाये जा रहे है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-108 बैहर में 239, 109-लांजी में 242, 110-परसवाड़ा में 223, 111-बालाघाट में 228, 112-वारासिवनी में 197 एवं 113-कटंगी में 211 मतदान केन्द्र बनाये जा रहे है। इन मतदान केन्द्रों में से बैहर में 103, लांजी में 136, परसवाड़ा में 111, बालाघाट में 65, वारासिवनी में 67 तथा कटंगी में 68 मतदान केन्द्र इस प्रकार कुल 550 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील मतदान केन्द्रों के रूप में चिन्हित किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि इस बार जोनल अधिकारी नियुक्त नहीं किये जायेंगें। केवल सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये जायेंगें। संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर निगरानी रखने के लिए लगभग 600 माईक्रो आब्जर्वर नियुक्त किये जायेंगें। प्रत्येक संवेदनशील मतदान केन्द्र पर एक माईक्रो आब्जर्वर एवं एक डिजीटल कैमरा लगाया जायेगा। मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगें। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर राज्य पुलिस बल के जवानों के साथ ही केन्द्रीय पुलिस बल का एक जवान अनिवार्य रूप से तैनात किया जायेगा। पुलिस अधिकारियों को बताया गया कि वे किसी भी स्थिति में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन को अपने हाथों में न लें। पुलिस के जवानों का कार्य मतदान दल को सुरक्षा प्रदान करना है। इसके साथ ही पुलिस को यह भी सुनिश्चित करना है कि मतदान केन्द्र के भीतर कोई भी व्यक्ति बिना परिचय पत्र के न आने पाये। मतदान केन्द्र से 200 मीटर की परिधि में किसी दल का कार्यालय या टेंट नहीं लगा होना चाहिए। मतदान केन्द्र के भीतर इलेक्ट्रानिक उपकरण जैसे मोबाईल आदि ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस अधिकारियों को बताया गया कि मतदान केन्द्र के 100 मीटर की परिधि में कोई भी व्यक्ति चुनाव प्रचार करते हुए पाया जाये तो उसे लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 130 के के तहत बिना वारंट के तत्काल गिरफ्तार कर थाने में बंद कर दें। प्रशिक्षण में अधिकारियों को बताया गया कि इस बार मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण बालाघाट से ही होगा। अत: इसके लिए रूटचार्ट की तैयारी सुरक्षा एवं सहजता के हिसाब से की जाये।
रबी फसलों का रकबा बढ़ाने के निर्देश
कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे आगामी रबी सीजन में रबी फसलों का रकबा बढ़ाने के प्रयास करें और अधिकाधिक क्षेत्र में गेहूं व चना की फसल लगाने किसानों को प्रोत्साहित करें। इसके लिए उन्होंने बीज एवं खाद का भंडारण करने के निर्देश दिये है। जिले में इस वर्ष धान फसल के अनुरूप वर्षा होने के कारण जिले के जलाशयों में रबी फसलों की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध है। इसके लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों से समन्वय बनाकर किसानों को अधिक से अधिक क्षेत्र में गेहूं एवं चना की फसल लेने प्रोत्साहित करने कहा गया है। कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा गया है कि वे चना एवं गेहूं का बीज पर्याप्त मात्रा में भंडारण कर लें। उप संचालक कृषि श्री बी. एल. बिलैया ने बताया कि आगामी रबी सीजन में एक लाख 5 हजार हेक्टेयर कृषि क्षेत्र में रबी फसले लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस क्षेत्र के लिए 5832 क्विंटल बीज का इंतजाम किया जा रहा है। रबी सीजन में 32 हजार हेक्टेयर में चना, 30 हजार हेक्टेयर में गेहूं, 29 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में तिलहनी फसलें लगाने का कार्यक्रम बनाया गया है। रबी फसलों के लिए 18 हजार 500 मिट्रीक टन उर्वरक का भंडारण किया जा रहा है।
फसल कटाई प्रयोग के लिए 30 सितम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित
खरीफ मौसम 2013-14 में खरीफ फसलों के औसत उत्पादन का आकलन करने के लिए प्रदेश शासन द्वारा आउट सोर्स पध्दति से फसल कटाई कराने का निर्णय लिया है। बालाघाट जिले की बालाघाट तहसील में कुल 52 फसल कटाई प्रयोग किये जाने है। इसके लिए सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक, पटवारी एवं कृषि स्नातक छात्रों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। फसल कटाई प्रयोग करने के लिए सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक, पटवारी, कृषि स्नातक छात्र या अन्य कोई जो प्रयोग करने में सक्षम हो, से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। बालाघाट जिले की बालाघाट तहसील के राजस्व निरीक्षक मंडल बालाघाट-2 के पटवारी हल्कों में धान सिंचित के 36 तथा धान असिंचित के 16, इस प्रकार कुल 52 फसल कटाई प्रयोग किये जाने है। फसल कटाई प्रयोग करने वाले को प्रति प्रयोग एक हजार रु. की दर से मानदेय का भुगतान किया जायेगा। फसल कटाई प्रयोग के निरीक्षण का कार्य भी सेवानिवृत्त सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, अधीक्षक भू-अभिलेख, तहसीलदार, नायब तहसीलदार या अन्य व्यक्ति से कराया जाना है। इसके लिए 500 रु. प्रति प्रयोग की दर से मानदेय का भुगतान किया जायेगा। फसयल कटाई प्रयोग एवं उसके निरीक्षण का कार्य करने के इच्छुक अपने आवेदन पत्र आगामी 30 सितम्बर 2013 तक कार्यालय अधीक्षक भू-अभिलेख बालाघाट में प्रस्तुत कर सकते है।
कौशल उन्नयन प्रशिक्षण के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
- 27 सितम्बर तक जमा करना होगा आवेदन
जिला रोजगार कार्यालय द्वारा पंजीकृत बेरोजगार युवाओं को विभिन्न व्यवसायों का प्रशिक्षण देने के लिए कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए इच्छुक युवाओं से आगामी 27 सितम्बर 2013 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। जिला रोजगार अधिकारी श्री व्ही.के. सदाफल ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय में पंजीकृत आवेदकों को इलेक्ट्रिकल्स, इलेक्ट्रानिक्स, आई.टी. एवं रिटेल ट्रेड का प्रशिक्षण देने के लिए कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में 8 वीं, 10 वीं एवं 12 वीं पास युवा भाग ले सकते है। इस प्रशिक्षण में शामिल होने के इच्छुक युवाओं से अपील की गई है कि वे आगामी 27 सितम्बर 2013 तक जिला रोजगार कार्यालय में अपना आवेदन जमा करा दें।
फटाका लायसेंस के लिए 10 अक्टूबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित
आगामी दीपावली त्यौहार के अवसर पर जिले में कोई भी व्यक्ति बिना लायसेंस के फटाका विक्रय नहीं कर पायेगा। इसी कड़ी में कलेक्टर कार्यालय द्वारा अस्थाई फटाका लायसेंस प्रदाय करने इच्छुक व्यक्तियों से आगामी 10 अक्टूबर तक आवेदन पत्र अमंत्रित किये गये है। अस्थाई फटाका लायसेंस नवीनीकरण एवं अन्य से संबंधित आवेदन पत्र लायसेंस शुल्क, नवीनीकरण शुल्क, कोर्ट फीस आदि सहित निर्धारित प्रपत्र में 10 अक्टूबर तक कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा। फटाका विक्रेता को लायसेंस के लिए स्वयं उपस्थित होना होगा। किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से प्रस्तुत आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जायेगा। 10 अक्टूबर के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।
कनकी में पी.एच.ई. मंत्री श्री बिसेन ने 30 लाख के विकास कार्यों की सौगात
म.प्र. शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं सहकारिता मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने गत दिवस ग्राम कनकी में 30 लाख रु. के विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्री डुलेन्द्र ठाकरे, उपाध्यक्ष श्री रमेश नगपुरे, श्रीमती मनीषा भगत, डॉ. युवराज परिहार, सरपंच श्री मेहतलाल कोडवती एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। मंत्री श्री बिसेन ने ग्राम कनकी में मनरेगा एवं परफारमेंस ग्रांट फंड की 14 लाख 31 हजार रु. की लागत से बनने वाले ग्राम पंचायत भवन, पंच परमेश्वर एवं मनरेगा की 5 लाख 86 हजार रु. की राशि से बनने वाली 95 मीटर लंबी सी.सी. रोड एवं 7 लाख 40 हजार रु. की लागत से बनने वाली 120 मीटर लंबी सी.सी. रोड तथा दो लाख रु. की लागत से बनने वाले आंतरिक मार्ग निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। मंत्री श्री बिसेन ने ग्राम कनकी में विकास कार्यों के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों एवं किसानों के विकास पर अधिक ध्यान दिया है। गांवों में नगरों के जैसी सुविधायें सुलभ कराने का प्रयास किया है। लालबर्रा विकासखंड के 102 ग्रामों के लिए 130 करोड़ रु. की समूह पेयजल योजना पर तेजी से कार्य चल रहा है। इस योजना के पूर्ण होने पर प्रत्येक घर में नल कनेक्शन देकर स्वच्छ पेयजल प्रदाय किया जायेगा। मंत्री श्री बिसेन ने कहा कि कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिया है। किसानों को सिंचाई पंप का बिजली बिल 1200 रु. प्रति हार्सपावर की दर से साल में दो बार जमा करने की सुविधा दी है। किसानों को धान के समर्थन मूल्य पर 150 रु. प्रति क्विंटल का बोनस देने का निर्णय लिया है। मंत्री श्री बिसेन ने कहा कि प्रदेश सरकार ने समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनायें बनाई है और जनता तक उनका लाभ पहुंचाया है। सरकारी अस्पताल में सभी व्यक्तियों को नि:शल्क दवा देने की व्यवस्था की गई है। महिलाओं के कल्याण और विकास पर भी ध्यान दिया गया है। इसके लिए गांव की बेटी एवं लाड़ली लक्ष्मी जैसी योजनायें लागू की गई है। प्रदेश सरकार ने पिछले 10 वर्षों में इतने विकास कार्य किये है कि प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर आकर देश के विकसित राज्यों में शामिल हो गया है।
टंटया भील स्वरोजगार योजना
- अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित
म.प्र. आदिवासी वित्त एवं विकास निगम द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं को स्वरोजगार के लिए मदद देने टंटया भील स्वरोजगार योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति वर्ग के शिक्षित युवक युवतियों को स्वयं का उद्योग या व्यवसाय स्थापित करने के लिए 50 हजार रु. की सहायता प्रदान की जाती है। पूर्व में इस योजना में 10 वीं कक्षा पास युवाओं को लाभ दिया जाता था। अब इसमें संशोधन कर पांचवी कक्षा पास युवाओं को भी लाभ देने का निर्णय लिया गया है। जिले के पांचवी कक्षा पास अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवक युवतियां इस योजना का लाभ लेने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास में संपर्क कर अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
26 सितम्बर को प्राचार्यों, बी.ई.ओ. एवं बी.आर.सी. की बैठक
आगामी 26 सितम्बर को जिले के सभी हायर सेकेंडरी एवं हाई स्कूलों के प्राचार्यों, बी.ई.ओ. एवं बी.आर.सी. की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया है। यह बैठक शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय बालाघाट के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती निर्मला पटले ने बताया कि बैठक का एजेंडा एजुकेशन पोर्टल पर प्राप्त किया जा सकता है। सभी प्राचार्यों, बी.ई.ओ. एवं बी.आर.सी. को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है।
सड़क दुर्घटनाओं में मृत सात व्यक्तियों के परिवारों को 10-10 हजार रु. की सहायता मंजूर
जिले के विभिन्न स्थानों पर घटित सड़क दुर्घटनाओं में सात लोगों की मृत्यु हो जाने के कारण कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने राज्य शासन के सामाजिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत उनके वारिसों को 10-10 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की है। बालाघाट तहसील के ग्राम पचपेढ़ी के निवासी संजय मेश्राम की ग्राम मगरदर्रा के पास डम्पर क्रमांक एम.पी.-28-डी. 2577 से दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण उसकी वारिस पत्नी अनीता बाई को 10 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की गई है। इसी प्रकार खैरलांजी तहसील के ग्राम घुबड़गोंदी के निवासी कुंजीलाल एवं उसके दो बच्चों त्रिभुवन व स्वाती की बस क्रमांक एम.पी.-50-ई.ओ. से 03 जुलाई 2013 को हुई दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण उसकी वारिस पत्नी अनिता को 30 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की गई है। वारासिवनी तहसील के ग्राम वारा के निवासी जलील खान की 27 जून 2012 को मारूती वेन क्रमांक एम.पी.-50 बी.सी.-0263 से हुई दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण उसकी वारिस पत्नी शहनाज बेगम को 10 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की गई है। ग्राम झालीवाड़ा के निवासी उदयलाल सहारे की की बुलेरो वाहन क्रमांक जी.जे.-21/3764 से दुर्घटना में 01 अप्रैल 2012 को मृत्यु हो जाने के कारण उसकी वारिस पत्नी जसवंता सहारे को 10 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की गई है। दूध डेयरी बालाघाट के निवासी संजय ऊर्फ पप्पु की वाहन क्रमांक एम.एच.-35-पी.सी.-1513 से हुई दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण उसके पिता सुरेन्द्र सोनी को 10 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की गई है। वारासिवनी तहसील के ग्राम कौलीवाड़ा के निवासी अंतज्ञान मेश्राम के टाटा सूमो क्रमांक-एम.पी.-50-एम.ओ.-306 से हुई दुर्घटना में घायल हो जाने के कारण उसे 5 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की गई है।
25 सितम्बर को मोगली उत्सव का द्वितीय चरण
मोगली बाल उत्सव 2013 के अंतर्गत 25 सितम्बर को द्वितीय चरण की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक विद्यार्थी तथा कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 5 से 8 तक के विद्यार्थी शामिल हो सकते है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य समन्वय कर 26 सितम्बर को परीक्षा का मूल्यांकन करेंगें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें