बिहार की राजधानी पटना स्थित बुद्ध स्मृति पार्क में नवनिर्मित संग्रहालय का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को करेंगे। इस समारोह में भूटान की राजकुमारी सहित 39 देशों के 200 विशिष्ट धर्मावलंबी मौजूद रहेंगे। पर्यटन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि शुक्रवार को बुद्ध स्मृति पार्क परिसर स्थित करुणा स्तूप में बौद्ध भिक्षुओं द्वारा पूजा-अर्चना के बाद नवनिर्मित संग्रहालय का उद्घाटन किया जाएगा। इस अवसर पर 39 देशों से आए करीब 200 विशिष्ट बौद्ध धर्मावलंबी भी हिस्सा लेंगे।
करुणा स्तूप में पूजा-अर्चना के बाद विदेशी मेहमानों का दल बोधगया जाएगा तथा महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना, स्थानीय भ्रमण तथा रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन वापस लौट जाएगा।
उन्होंने बताया कि आने वाले मेहमानों में कई देशों के संघराज, संघनायक तथा भूटान की राजकुमारी शामिल हैं। इनके आवागमन, भोजन तथा सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दे दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें