अमिताभ बच्चन बुधवार को दिल्ली में ग्लोबल डायवर्सिटी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। 70 वर्षीय अमिताभ यहां संसद भवन का दौरा भी करेंगे। बिग बी ने अपने ब्लॉग पर मंगलवार को लिखा, "कल (बुधवार) मेरी राह में अधिक गतिविधि और सम्मान आ रहा है, संसद के अध्यक्ष संग बैठक और संसद भवन के अति निजी और सुरक्षित हिस्से में जाना, मुझको ग्लोबल डायवर्सिटी अवार्ड देना..बहुत सुखद।"
बॉलीवुड के इस शहंशाह को वर्ष 1984 में पद्मश्री और वर्ष 2001 में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था। वर्ष 1999 में बीबीसी द्वारा कराई गई एक ऑनलाइन वोटिंग में उनका नाम 'ग्रेटेस्ट स्टार ऑफ स्टेज ऑर स्क्रीन ऑफ द मिलेनिअम' के लिए आया।
अमिताभ 180 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं और वर्ष 2007 में फ्रेंच सरकार द्वारा फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर' से सम्मानित किए गए थे। लंदन स्थित मैडम तुसाद के वैक्स संग्रहालय में साल 2000 में उनकी मोम की प्रतिमा रखी की गई।
वहीं, वर्ष 2003 में उन्हें ड्यूविल फ्रांसीसी शहर की मानद नागरिकता से सम्मानित किया गया था। बिग बी जुलाई 2012 को लंदन के साउथवार्क में ओलंपिक रिले के अंतिम चरण में ओलंपिक मशाल लेकर भी दौड़े थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें