'बिग बॉस 1' में प्रतिभागी रह चुके अभिनेता रवि किशन को लगता है कि शो का वर्तमान सत्र नीरस है क्योंकि प्रतिभागी खुद को वास्तविक रूप में नहीं दिखा रहे हैं। बुधवार को ब्राइट आउटडोर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी योगेश लखानी के जन्मदिन की दावत में 42 वर्षीय रवि ने कहा, "मुझे लगता है कि 'बिग बॉस' में प्रतिभागियों ने पहले से ही खेल खेलना शुरू कर दिया है और हर कोई अच्छी तरह नियोजित दिख रहा है। उन्हें सिर्फ खुद को दिखाना चाहिए, जैसे मैं वहां बहुत ही लापरवाह रवैये के साथ रहा था।"
उन्होंने आगे कहा, "यहां हर कोई बड़ी सावधानी से हर कदम रख रहा है। इसीलिए इसमें ज्यादा मसाला नहीं है।" रवि प्रतिभागियों को शो में वास्तविक रहने की सलाह देते हैं क्योंकि दर्शक इसे ही पसंद करते हैं। रवि ने कहा, "आपको वहां बहुत वास्तविक रहना चाहिए। दर्शक वास्तविक चीजें देखना पसंद करते हैं। आप हर कदम को नियोजित नहीं कर सकते।"
रवि को शो के चार प्रतिभागी पसंद हैं। उन्होंने बताया, "यह कहना बहुत जल्दबाजी होगी लेकिन गौहर खान जबरदस्त दिख रही हैं। तनिशा मुखर्जी, अरमान कोहली और रतन राजपूत भी काफी जबरदस्त हैं।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें