गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी को पार्टी द्वारा शुक्रवार को अगले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित होने के बाद पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ता होली और दीपावली एक साथ मनाने लगे। पटना प्रदेश कार्यालय में इस संभावना को देखते हुए पहले से ही तैयारी की गई थी। पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह द्वारा मोदी के नाम के घोषणा के साथ ही उपस्थित कार्यकर्ताओं की मानो कई दिनों की मुराद पूरी हो गई और जमकर खुशियां मनाई।
इस मौके पर उपस्थित भाजपा बिहार इकाई के अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि इस जश्न का इंतजार कार्यकर्ताओं सहित पूरे देश की जनता को था और अब खुशी मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज देश के लोगों की उम्मीदें पूरी हुई है।' इधर, जश्न में डूबे बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नन्दकिशोर यादव ने कहा कि पूरे बिहार में लोग जश्न और उत्साह से लबरेज हैं। इस घोषणा को लेकर यहां के लोग पिछले कई महीने से बेचैन थे आज पार्टी नेतृत्व ने जनभावना का ख्याल रखते हुए मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
मोदी के समर्थक माने जाने वाले और बिहार के पूर्व मंत्री गिरिराज सिंह ने मोदी की ताजपोशी पर कहा कि यह पूरे देशवासियों के लिए एक सुखद क्षण है। उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी तरह को कोई मतभेद नहीं है। अब चुनाव में जनता के सामने मजबूत और मजबूर प्रधानमंत्री का विकल्प होगा। पटना में पूर्व अध्यक्ष सी़ पी़ ठाकुर के आवास पर भी मोदी की ताजपोशी पर जमकर आतिशबाजी हुई और लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर खुशियां मनाई तथा मिठाइयां बांटी गई। पटना के अलावे गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, सासाराम, मुंगेर, नालंदा में मोदी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित होने पर लोगों ने सड़क पर उतर कर खुशियां मनाई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें