राजधानी पटना सहित बिहार के अधिकांश इलाकों में बुधवार को हल्के बादल छाए हुए हैं, लेकिन बीच-बीच में धूप भी निकल रही है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले एक-दो दिनों तक राज्य में बारिश की संभावना नहीं है। पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार बुधवार को पटना का न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि गया का 25.1 डिग्री, भागलपुर का 28.2 डिग्री और पूर्णिया का न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।
भागलपुर का मंगलवार को अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि गया का 34.9 डिग्री, पटना का 33.7 डिग्री और पूर्णिया का 34.7 डिग्री सेल्सियस रहा। पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक अगले एक-दो दिनों तक मौसम में खास बदलाव की संभावना नहीं है। बारिश नहीं होने से प्रदेश में गर्मी और उमस का वातावरण बना रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें