बिहार : दानापुर बस पड़ाव में पड़ाव करने वाले वाहन चालक परेशान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 21 सितंबर 2013

बिहार : दानापुर बस पड़ाव में पड़ाव करने वाले वाहन चालक परेशान


  • अवैध वसूली करने वालों पर कसा शिकंजा
  • खाकी वर्दीदारी से भी हलकान

danapur bus stand
दानापुर। जबतक दानापुर अनुमंडल अधिकारी के रूप में कुन्दन कुमार थे। तबतक दानापुर बस पड़ाव के पास यातायात व्यवस्था दुरूस्त रही। उनके स्थानान्तरण के बाद पुनः अव्यवस्था कायम हो गया है। वाहन चालकों की मनमानी और बस पड़ाव पर फल विक्रेताओं के आगे यातायात व्यवस्था चरचमरा गयी है। यह सुबह से शाम तक जाम की स्थिति कायम रहती है। प्रशासन द्वारा सख्ती बरतने पर कुछ समय तक स्थिति ठीक रहती है। इसके बाद स्थिति जस के तस बन जाती है। ऐसी स्थिति बरकरार रखने में बड़ी बस जिम्मेवार है। जो मनमर्जी से चालक पड़ाव करने लगते हैं। एक सीधी और एक टेढ़ी बस खड़ा कर दी जाती है। चित्र को देखकर समझा जा सकता है। इस बीच दूर्गा पूजा में यातायात को सुधारने के लिए नवनियुक्त एसडीओ राहुल कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान बस पड़ाव पर फल-विक्रेताओं को पूर्व में दी गयी स्थान पर ही ठेला लगाने का निर्देश दिया गया है। 

danapur bus stand
इसके अलावे बेली रोड के ऑटो के लिए अनुमंडल अस्पताल के पास खाली जमीन पर ही ऑटो लगाने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ बस पड़ाव के पास लोहे की रड भी लगाया जाएगा। जिस गेट से ऑटो प्रवेश करेगा वह दूसरे गेट से बाहर निकलेगा। ऑटो से ठेकेदारी वसूली करने वालों के लिए पहचान पत्र अनिवार्य कर दिया गया है। बिना पहचान पत्र के ऑटो से वसूली करने पर ठेकेदार के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऑटो से वसूली स्टैंड में ही करना है। इस तरह के आदेश देने से खाकी वर्दीधारी भी सहम गए हैं। रकम वसूली करने की कार्रवाई पर लगाम लगा देंगे।



आलोक कुमार
पटना 

कोई टिप्पणी नहीं: