भाजपा की दिल्ली इकाई पार्टी के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की यहां 29 सितंबर को होने वाली रैली को सफल बनाने में रात-दिन एक किए हुई है। यह जानकारी पार्टी के एक नेता ने दी। यह रैली उत्तरी दिल्ली के रोहिणी के जापानी पार्क में आयोजित होनी है। इस स्थल पर रोजाना बैठकें हो रही हैं। रैली की तैयारी के प्रभारी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विजेंदर गुप्ता ने कहा, "हम हर रोज बैठक कर रहे हैं। रैली की तैयारी में नेताओं के साथ-साथ स्वयंसेवक भी जुटे हुए हैं।"
गुप्ता के मुताबिक, करीब 2000 स्वयंसेवी विशालकाय एलईडी स्क्रीन, सीसीटीवी कैमरे, बैनर, पार्किं ग स्थल की तैयार करने आदि के काम में जुटे हैं। गुप्ता ने कहा, "करीब 25 एलईडी स्क्रीन पार्क में विभिन्न जगहों पर लगाए जाएंगे ताकि मंच से दूर बैठे लोग भी मोदी को अच्छी तरह देख सकें।" गुप्ता ने कहा कि इसके अलावा रोहिणी नहीं जा सकने वाले दिल्लीवासियों के लिए 100 स्क्रीन बाजारों और विभिन्न जगहों पर लगाए जाएंगे। पार्क के समीप 500 कारों और बसों के लिए पार्किं ग तैयार की जा रही है।
जहां तक सुरक्षा का संबंध हैं तो इसके लिए दर्जनों सीसीटीवी कैमरे और सैकड़ों निजी सुरक्षा गार्ड भीड़ पर नजर रखेंगे। गुप्ता ने कहा कि सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम स्थल पर मोदी हेलीकॉप्टर से पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा, "चार से पांच लाख की क्षमता वाले पार्क में हम चार लाख लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद कर रहे हैं।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें