दागी जनप्रतिनिधियों के बचाव वाले अध्यादेश पर राहुल गांधी की टिप्पणी को 'छवि सुधार की कवायद' करार देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री से पूछा कि क्या वह पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की उनकी सरकार द्वारा लिए गए फैसले पर की गई टिप्पणी से सहमत हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता अरुण जेटली ने कहा कि गांधी का अध्यादेश को बकवास बताने का उद्देश्य "छवि सुधार की कवायद" है।
जेटली ने टाइम्स नाउ समाचार चैनल पर कहा, "यह काफी देर से अहसास किया गया कि बकवास क्या है। यदि प्रमुखों की इसमें कोई भूमिका नहीं है तो इसका उद्देश्य देश को यह दिखाना है कि सरकार गलती कर सकती है, केवल कांग्रेस का प्रथम परिवार कोई गलती नहीं कर सकता।"
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि दागी जनप्रतिनिधियों का बचाव करने के लिए राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा गया विवादास्पद अध्यादेश बकवास है और इसे फाड़कर फेंक देना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें