नेपाल के केबल टीवी संघ ने रविवार को भगवान बुद्ध के जीवन पर आधारित जी टीवी की धारावाहिक के उद्घाटन कड़ी के प्रसारण पर रोक लगा दी। धारावाहिक में दावा किया गया है कि बुद्ध का जन्म भारत में हुआ था। नेपाल के लाखों घरों में एक घंटे की कड़ी लोग नहीं देख पाए। रविवार से इस धारावाहिक का प्रसारण शुरू हुआ है। जी टीवी के अन्य कार्यक्रम पूर्ववत प्रसारित किए गए।
नेपाल केबल टीवी संघ के अध्यक्ष सुधीर पराजुली ने कहा, "हां हमने आज (रविवार को) 'बुद्ध' के प्रदर्शन पर रोक लगाई है, क्योंकि इसके बारे में सोशल नेटवर्क पर व्यापक प्रतिक्रिया देखी है। हमें लगा कि इससे नेपाली दर्शकों की भावना आहत हो सकती है इसलिए हमने सामाजिक सौहाद्र्र का ध्यान रखते हुए इसके प्रसारण पर रोक लगा दी है।"
फेसबुक और ट्विटर पर नेपाल के लोगों ने 'बुद्ध' धारावाहिक के बारे में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। धारावाहिक में दावा किया गया है कि बुद्ध का जन्म भारत में हुआ था और उनका लालन-पालन भारत के उत्तरी हिस्से में हुआ था। संघ ने कहा कि उसने अपने प्रतिबंध से नेपाल सरकार और भारतीय दूतावास को अवगत करा दिया है। सरकार ने प्रतिबंध पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।
पराजुली ने कहा कि हमने जी टीवी से भी संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन सार्वजनिक अवकाश होने के कारण संपर्क नहीं हो पाया। हम सोमवार को फिर संपर्क का प्रयास करेंगे और उनसे इस मुद्दे पर बात करेंगे। संघ ने धारावाहिक देखा और कहा है कि इसमें दावे प्रति दावे जैसी कोई बात नहीं है। पराजुली ने कहा कि दुनिया जानती है कि बुद्ध का जन्म नेपाल में हुआ था। यदि हम धारावाहिक का प्रसारण करते तो हम निशाना बनाए जा सकते थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें