नेपाल में बुद्ध धारावाहिक के प्रसारण पर रोक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 9 सितंबर 2013

नेपाल में बुद्ध धारावाहिक के प्रसारण पर रोक


buddha on zee tv
नेपाल के केबल टीवी संघ ने रविवार को भगवान बुद्ध के जीवन पर आधारित जी टीवी की धारावाहिक के उद्घाटन कड़ी के प्रसारण पर रोक लगा दी। धारावाहिक में दावा किया गया है कि बुद्ध का जन्म भारत में हुआ था। नेपाल के लाखों घरों में एक घंटे की कड़ी लोग नहीं देख पाए। रविवार से इस धारावाहिक का प्रसारण शुरू हुआ है। जी टीवी के अन्य कार्यक्रम पूर्ववत प्रसारित किए गए।

नेपाल केबल टीवी संघ के अध्यक्ष सुधीर पराजुली ने कहा, "हां हमने आज (रविवार को) 'बुद्ध' के प्रदर्शन पर रोक लगाई है, क्योंकि इसके बारे में सोशल नेटवर्क पर व्यापक प्रतिक्रिया देखी है। हमें लगा कि इससे नेपाली दर्शकों की भावना आहत हो सकती है इसलिए हमने सामाजिक सौहाद्र्र का ध्यान रखते हुए इसके प्रसारण पर रोक लगा दी है।"

फेसबुक और ट्विटर पर नेपाल के लोगों ने 'बुद्ध' धारावाहिक के बारे में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। धारावाहिक में दावा किया गया है कि बुद्ध का जन्म भारत में हुआ था और उनका लालन-पालन भारत के उत्तरी हिस्से में हुआ था। संघ ने कहा कि उसने अपने प्रतिबंध से नेपाल सरकार और भारतीय दूतावास को अवगत करा दिया है। सरकार ने प्रतिबंध पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।

पराजुली ने कहा कि हमने जी टीवी से भी संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन सार्वजनिक अवकाश होने के कारण संपर्क नहीं हो पाया। हम सोमवार को फिर संपर्क का प्रयास करेंगे और उनसे इस मुद्दे पर बात करेंगे। संघ ने धारावाहिक देखा और कहा है कि इसमें दावे प्रति दावे जैसी कोई बात नहीं है। पराजुली ने कहा कि दुनिया जानती है कि बुद्ध का जन्म नेपाल में हुआ था। यदि हम धारावाहिक का प्रसारण करते तो हम निशाना बनाए जा सकते थे।

कोई टिप्पणी नहीं: