नेपाल के 100 रुपये के नोट पर बुद्ध का जन्मस्थान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 9 सितंबर 2013

नेपाल के 100 रुपये के नोट पर बुद्ध का जन्मस्थान


nepal map
नेपाल के केंद्रीय बैंक ने 100 रुपये का नया नोट जारी किया है। इस नोट पर भगवान बुद्ध के जन्मस्थान लुंबिनी का चित्र छपा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नेपाल राष्ट्र बैंक ने कहा है कि नया नोट अक्टूबर में होने वाले दशेन त्यौहार के दौरान ही सुलभ होगा। दशेन, नेपाल के बड़े त्यौहारों में से एक है। बैंक के प्रवक्ता ने कहा कि नए नोट पर अशोक स्तंभ के अलावा आगे की तरफ भगवान बुद्ध की जन्म स्थली लुंबिनी का चित्र भी है।इस नोट पर आग्रभाग पर सिल्वर रंग में भगवान बुद्ध की मां मायादेवी का चित्र छपा है। 

नोट में एक काला बिंदु भी है जिससे अंधे लोगों को नोट की पहचान करने में मदद मिलेगी। लैटिन में केंद्रीय बैंक के नाम के साथ-साथ नोट के ऊपर ईस्वी युग और नेपाली पंचांग 'विक्रम संवत' दोनों के अनुसार मुद्रण की तारीख छपी होगी। गौरतलब है कि वर्तमान में जो नोट चल रहे हैं, उनके ऊपर बैंक का नाम सिर्फ देवनागरी लिपि में लिखा है और नोटों पर इनके मुद्रण की तारीख नहीं छपी है।

27 अगस्त को मंत्रिमंडल के निर्णय के बाद नया नोट जारी हुआ है। एक अधिकारी ने बताया, "लुंबिनी वैश्विक धरोहरों में सूचीबद्ध है, बैंक ने सोचा कि इस पवित्र स्थान को नोट पर छापा जाए।" अधिकारी ने आगे कहा, "इस बात का ध्यान भी रखा गया है कि बैंक के नोटों को बाहरी देशों में भी मान्यता प्राप्त हो।"

कोई टिप्पणी नहीं: