मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के दिवंगत विधायक दिलीप सरकार की विधवा ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के महासचिव मुकुल रॉय के खिलाफ पश्चिम बंगाल की अदालत में मानहानि का मुकदमा दायर किया। शेफाली सरकार ने आरोप लगाया है कि रॉय ने उनके स्वर्गीय पति के खिलाफ निंदात्मक टिप्पणी की।
सरकार की नौ जून को बर्दवान जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। माकपा नेताओं ने आरोप लगाया था कि हत्या के पीछे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पार्टी का हाथ है। इन आरोपों का खंडन करते हुए रॉय ने कहा था कि सरकार "अवैध कामों में संलग्न थे और मानव तस्करी का एक मामला पहले उनके खिलाफ दर्ज किया गया था।"
उन्होंने यह भी कहा था कि सरकार की हत्या माकपा के अंदरूनी झगड़े का नतीजा है।शेफाली ने अपनी शिकायत में कहा है, "रॉय ने मेरे पति के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है, जिससे उनकी छवि खराब हुई। इसलिए मैंने रॉय के खिलाफ मुकदमा दायर कराया है।" आसनसोल में एक अनुमंडलीय अदालत में मुकदमा दायर किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें