बिजली व सडक के लिए मंत्री सांसद व विधायक का पुतला फूकेगें ग्रामीण
नरकटियागंज (अवधेश कुमार शर्मा)। अनुमंडल क्षेत्र के सिकटा विधान सभा क्षेत्र के लाइन परसा गांव के ग्रामीण विधुतीकरण एवं सडक निर्माण की समस्या को लेकर प्रभारी मंत्री विजय कुमार चैधरी, सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो एवं विधायक दिलीप वर्मा का पुतला दहन व धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लाईन परसा के लोगों ने लिया है। इसको लेकर मो0 मनीर की अध्यक्षता में शिकारपुर पंचायतवासियों की एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से लाइन परसा गांव बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। इस गांव में चलने लायक सडक नहीं है अधिकांश सड़क टूटे हुए है, गांव बिजली से वंचित है। इस गांव के लोग आज भी लालटेन युग में जीवन व्यतित करने को विवश है। ग्रामीण कई बार जन प्रतिनिधियों एवं मान्नीय प्रभारी मंत्री, सांसद एवं विधायक से गुहार लगाकर थक गये हैं। बेतिया-मैनाटाॅड मुख्य पथ के बलथर चैक से सिकटा जाने के लिए एक मात्र सडक लाइन परसा गांव से हीं गुजरती है जो टूट गयी है। परिणाम स्वरूप् वहां के ग्रामीण चरणवद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिए है। इसकी जानकारी देते हुए ग्राम विकास मोर्चा के संयोजक बाबुजान गद्दी व अध्यक्ष मो0मनीर ने बताया कि इस सांकेतिक आंदोलन के बाद चक्का जाम आंदोलन चलाया जायेगा। उस मौके पर रीता देवी, गीता देवी, जोखन राम, गंगलाल राम, महावीर राम, शे0 एजाजुल, हसमुद्दीन हवारी, शकील गद्दी, सुनिल यादव, सुधीर कुमार पासवान आदि मौजूद थे।
20 लाख की चरस व गांजा जब्त एक तस्कर गिरफ्तार
नरकटियागंज(प.च.)। भिखनाठोरी बीओपी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर नेपाल से भारत लाये जा रहे गांजा समेत एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जिसे शनिवार को बेतिया मंडल कारा में भेज दिया गया है।ं दूसरी ओर एसएसबी के भेडिहरवा बीओपी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर नरकटियागंज-सिकटा रेल खण्ड के पुरुषोतमपुर हाॅल्ट पर खडी 52509 डाउन पैसेंजर टेªन की बोगी में छापेमारी कर लगभग पंद्रह लाख रुपये मुल्य की चरच जब्त की है। एसएसबी के सेना नायक आरएस नेगी के अनुसार गुप्त सूचना पर डाॅग स्क्वाॅयड के साथ महिला पलाटून एवं जवानों को छापेमारी के लिए भेजा गया। छापेमारी के दौरान टेªन की बोगी में रखा एक किलो पांच सौ ग्राम नेपाली चरच को बरामद किया गया। जबकि भिखनाठोरी सीमा पर 20 किलो गांजा समेत भिखनाठोरी निवासी मनोज सोनी को गिरफ्तार किया गया। जब्त गांजे की कीमत एक लाख बीस हजार रुपये आंकी गयी है। छापेमारी का नेतृत्व इंस्पेक्टर रमेश कुमार जोशी ने जवानों के साथ किया।
केेन्द्रीय उर्जामंत्री ने दिया थारू व आदिवासियों को 500 सोलर लैंप
नरकटियागंज (प.च.)। वाल्मीकिनगर लोक सभा के सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो ने बताया कि इंडो नेपाल सीमा पर स्थित गौनाहा प्रखण्ड के थारू आदिवासी बाहुल्य प्रत्येक पंचायत में 500 सोलर लाइट लगाये जायेंगे। उन्होने बताया कि भारत सरकार के उर्जा मंत्री फारुक अब्दुल्लाह ने उक्त सोलर लाइट गौनाहा प्रखण्ड को मुहैया कराया है। इस संबंध में सांसद श्री महतो ने बताया कि उर्जा मंत्री को 04 माह पूर्व उन्होंने पत्र भेजा था, जिसपर उन्होंने उक्त सोलर लाईट मुहैया कराया है।
(अवधेश कुमार शर्मा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें