चंडीगढ़ के पहला झुग्गी मुक्त शहर बनने की उम्मीद : प्रधानमंत्री - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 14 सितंबर 2013

चंडीगढ़ के पहला झुग्गी मुक्त शहर बनने की उम्मीद : प्रधानमंत्री


manmohan singh chandigarh
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को चंडीगढ़ के जल्द झुग्गी मुक्त पहला शहर बन जाने की उम्मीद जताई। उन्होंने यहां झुग्गियों में रहने वाले लोगों को एक कमरे वाले नवनिर्मित फ्लैट्स की चाबियां सौंपी। प्रधानमंत्री चंडीगढ़ की झुग्गियों की पुनर्वास योजना के तहत शहर के धनास इलाके की रिहायशी कालोनी के 10 लाभार्थियों को चाबियां और दस्तावेज सौंपने यहां आए हैं। लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि तेजी से होता शहरीकरण शहरी केंद्रों पर दबाव डाल रहा है।


मनमोहन सिंह ने कहा, "देशभर में 10 करोड़ से अधिक लोग झुग्गियों में रह रहे हैं। शहरी केंद्र तेज गति से हो रहे शहरीकरण का दबाव झेल रहे हैं।" फ्लैट्स के निर्माण के लिए चंडीगढ़ प्रशासन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि पुनर्वास योजना चंडीगढ़ को झुग्गी मुक्त करने में मदद करेगी।  इस दौरान पंजाब के राज्यपाल शिवराज पाटिल, हरियाणा के राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हु़ड्डा प्रधानमंत्री के साथ मौजूद थे। इस योजना के तहत झुग्गियों में रहने वाले लोगों के बीच 8,848 फ्लैट्स का वितरण किया जाएगा। 



जवाहर लाल नेहरू शहरी नवीनीकरण मिशन (जेएलएनयूआरएम) के अंतर्गत चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्मित इन फ्लैट्स में 40 हजार लोग रहेंगे। केंद्रीय आवासीय एव शहरी निर्धनता उन्मूलन मंत्रालय ने चंडीगढ़ की झुग्गियों में रहने वाले लोगों के लिए 25,000 फ्लैट्स के निर्माण को मंजूर दे दी है। इस परियोजना को केंद्र सरकार से 436.30 करोड़ रुपये की सहायता मिली है।चंडीगढ़ प्रशासन भी इसमें 585.15 करोड़ रुपये का योगदान दे रहा है जिसके बजट का आवंटन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने किया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: