छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 10 सितम्बर ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 10 सितंबर 2013

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 10 सितम्बर )

नगर  के अपराधिओं को  कानून के हवाले करने में पुलिस अपना कार्य करेगी -आजाद

chhatarpur
नौगाॅव (छतरपुर ) पुलिस अपने कर्तव्य व दायित्व का ध्यान रखकर नगर नौगाॅव व क्षेत्र की जनता की सुरक्षा करेगी, आम जनता को भी पुलिस के साथ हाथ मिलाकर सहयोग करना चाहिये । यदि पुलिस का सहयोग जनता को मिला तो एक सप्ताह में नगर के अपराधिओं को अपना घर छोड़ना होगा । उपरोक्त विचार विचार नगर निरीक्षक श्री डी0डी0 आजाद ने नौगाॅव नगर के नागरिको, पत्रकारो, अधिबक्ताओं से सौजन्य भेंट के दौरान रखें, उन्होने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्षन में नौगाॅव में गुण्डा अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है जिसमें नगर के निगरानी अपराधिओं की सूची तैयार की जा रही है, नगर में अवैद्यानिक गाॅजा, ष्षराव बैचने बालों के बारे जानकारी एकत्रित की जाकर छापामारी की जावेगी । नगर के प्रमुख्य चैराहों , बस स्टेन्ड जैसे महत्व पूर्ण स्थानों पर पुलिस गष्त तेज कर दी गई है । नगर निरीक्षक श्री डी0डी0 आजाद ने नगर के लोगों से कहा कि अपराध की सूचना 07685.256336 पर तत्काल दें । गंभीर मामलों में मुझे 94258-52364 पर सूचना दे सकते है । पुलिस व्दारा आयोजित बैठक में नगर के लोगों ने अपने अपने विचार रखें जो नगर निरीक्षक ने लिखित रूपसे उन पर कार्यावाही करने का अष्वासन दिया ।

कलेक्टर ने किया निर्वाचन प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण. दस अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस

chhatarpur
छतरपुर/10 सितम्बर/आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिये जिले में मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है। विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों पर मास्टर ट्रेनर्स द्वारा पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 02 एवं 03 को प्रशिक्षित किया जा रहा है। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर एवं जिला पंचायत सीईओ डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने जिले के विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों में पहुंचकर प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर प्रशिक्षण कर्मियों को आवश्यक समझाईश एवं निर्देश दिये। उन्होंने शासकीय छत्रसाल महाराजा महाविद्यालय, महाराजपुर  प्रशिक्षण केंद्र में पहुंचकर प्रशिक्षण के दौरान 10 कर्मचारियों को अनुपस्थित पाया। यहां कुल 48 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाना था। जिनमें से 38 कर्मचारी ही उपस्थित थे। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने नाराजगी व्यक्त करते हुये अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिये कहा। प्रशिक्षण में लापरवाही न करें कलेक्टर डाॅ. अख्तर अपने भ्रमण के दौरान सबसे पहले शासकीय महाराजा महाविद्यालय छतरपुर पहुंचे। यहां उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे कर्मचारियों को समझाईश देते हुये कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न केंद्रों पर प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण लेने में कोई भी कर्मचारी चूक एवं लापरवाही न करे। उन्होंने हिदायत देते हुये कहा कि लापरवाह कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण अच्छी तरह लें और छोटी-छोटी बातों का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी को अपने उत्तरदायित्व की जानकारी होना चाहिये। उन्होंने समझाईश देते हुये कहा कि मतदान केंद्र पर प्रारंभ में माॅकपोल कराना होता है। जिसकी सूचना आधा घंटे के अंदर कम्यूनिकेशन प्लान के तहत निर्धारित वरिष्ठ अधिकारी को दे दी जानी चाहिये। उन्होंने कहा कि टेंडर वोट, चैलेंज वोट, पीठासीन की डायरी, मतपत्र लेखा आदि की जानकारी मतदानकर्मियों को होना चाहिये। मतदान केंद्रों पर पूर्व से पहुंचकर आवश्यक सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित् करना चाहिये। ईव्हीएम मशीन को ही भली-भांति देख लेना चाहिये। उन्होंने अवगत कराया कि इस बार मतदाताओं के लिये पर्ची की व्यवस्था की गई है।

क्रमांक 02 विद्यालय में कलेक्टर एवं सीईओ का निरीक्षण
chhatarpur
छतरपुर शहर के शासकीय उ0मा0 विद्यालय क्रमांक 02 में कलेक्टर डाॅ. अख्तर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने पहुंचकर प्रशिक्षण का जायजा लिया। उन्होंने यहां प्रशिक्षण की जानकारी लेकर मास्टर ट्रेनर एवं प्रशिक्षणकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने यहां प्रोजेक्टर की व्यवस्था न होने पर नाराजगी व्यक्त की एवं तत्काल प्रोजेक्टर की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये गये थे।

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने के निर्देश 
कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में चल रहे प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मचारियों को समझाईश देते हुये कहा कि वे प्रशिक्षण को गंभीरता से लें। ऐसी कोई चूक न करें, जिससे उन्हें मतदान कराने में असुविधा हो एवं नौकरी खतरे में पड़ जाये। उन्होंने कहा कि कर्मचारी अति आत्मविश्वास में न रहें। चुनाव याददाश्त से नहीं, बल्कि व्यवस्थित तरीके से काम करने पर ही सम्पन्न कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मशीन को चलाकर अवश्य देख लें और छोटी-छोटी त्रुटियां न करें। प्रशिक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे के श्रीवास्तव एवं लखन लाल असाटी सहित अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
 
अपराधी पूरन सिंह जिला बदर घोषित

छतरपुर/10 सितम्बर/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने ग्राम पुतरी थाना महाराजपुर जिला छतरपुर निवासी 45 वर्षीय अपराधी पूरन सिंह तनय झल्लू राजा सिंह ठाकुर को 17 सितम्बर 2013 को सायं 5 बजे से एक वर्ष की अवधि हेतु जिला बदर घोषित कर दिया है। उन्होंने उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक, छतरपुर के प्रतिवेदन के आधार पर की है। आरोपी पर महाराजपुर, किशनगढ़, बक्स्वाहा, राजनगर एवं सिटी कोतवाली थाने के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ष 1986 से मारपीट, चंदा वसूली, बलात्कार, हत्या, गुण्डागर्दी करना, अवैध शस्त्र रखने, गाली-गलौच करने, राहगीरों से छेड़खानी करने, महिलाओं के साथ छेड़-छाड़ करने सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप है।  अपराधी पूरन सिंह की बढ़ती आपराधिक गतिविधियों एवं क्षेत्र की जनता में व्याप्त भय को ध्यान में रखकर जिला दण्डाधिकारी डाॅ. अख्तर ने म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3,;2द्ध  एवं 5-6 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर जिला बदर की कार्यवाही की है। जिला बदर के दौरान अपराधी छतरपुर जिले सहित समीपवर्ती सीमा पर लगे जिलों की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित रहेगा। किसी न्यायालय में प्रकरण की स्थिति में पेशी के एक दिवस पूर्व उपस्थित हो सकेगा, लेकिन पेशी समाप्ति के 6 घंटे के भीतर जिला छोड़ना होगा।

3 नये मास्टर ट्रेनर नियुक्त

छतरपुर/10 सितम्बर/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने विधानसभा निर्वाचन 2013 हेतु मतदानकर्मियों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से पूर्व में नियुक्त किये गये मास्टर ट्रेनरों के अतिरिक्त अब 3 नये मास्टर ट्रेनरों को तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया है। जिसके तहत महाराजपुर विधानसभा के अंतर्गत डाइट प्राचार्य आर के वर्मा द्वारा कुल 175 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। इसी प्रकार चंदला विधानसभा के अंतर्गत शासकीय उ0मा0 विद्यालय, लवकुशनगर के अंतर्गत वरिष्ठ अध्यापक जे डी शुक्ला द्वारा 218 प्रशिक्षणार्थियों एवं बिजावर विधानसभा के अंतर्गत शासकीय उ0मा0विद्यालय, खैराकला के प्राचार्य वशी उल्ला खान द्वारा 200 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित करने का कार्य किया जायेगा।

कैलाश पटेल का शस्त्र लाइसेंस निरस्त

छतरपुर/10 सितम्बर/जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर कार्यवाही करते हुये सुकवां थाना नौगांव निवासी पूर्व सरपंच कैलाश पटेल पुत्र छिकौड़ी पटेल की रायफल हेतु ली गई शस्त्र अनुज्ञप्ति को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। इस संबंध में शस्त्र शाखा के प्रभारी अधिकारी को शस्त्र लायसेंस एवं शस्त्र को नजारत शाखा में जमा कराने हेतु निर्देशित किया गया है।  उल्लेखनीय है कि अनावेदक कैलाश पटेल के विरूद्ध नौगांव थाने में आईपीसी के अंतर्गत धारा 147, 148, 323, 324, 506 बी, 307 एवं 302 के तहत अपराध क्रमांक 206/12 पंजीबद्ध होने एवं अनावेदक द्वारा शस्त्र रखना उचित प्रतीत नहीं होने पर शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक एमपीसीएचपी/एल/12 नौगांव/1995 को निरस्त किया गया है।

शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील, गणेश चतुर्थी के मद्देजनर शांति समिति की बैठक सम्पन्न 

chhatarpur
छतरपुर/10 सितम्बर/गणेश चतुर्थी के त्यौहार को ध्यान में रखते हुये पुलिस कंट्रोल रूम के सभाकक्ष में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुये उन्होंने शांतिपूर्वक गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाये जाने के लिये जनता से अपील की। गणेश चतुर्थी का त्यौहार 09 सितम्बर से लेकर 18 सितम्बर तक मनाया जाना है। इसको ध्यान में रखते हुये कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि शहर में जहां-जहां भी गणेश प्रतिमायें स्थापित की गई हैं, उसकी जानकारी पुलिस को दे दें। उन्होंने समिति सदस्यों से अपील करते हुये कहा कि गणेश प्रतिमायें जिन पंडालों में स्थापित हैं, उनमें सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से 24 घंटे ड्यूटी लगाई जाये। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा पुलिस बल की भी व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने अपील करते हुये कहा कि पारंपरिक तरीके से प्रेम एवं सद्भाव के साथ त्यौहार को मनाया जाये। किसी भी तरह का विवाद उत्पन्न न हो। यदि कोई असामाजिक तत्व नजर में आता है, तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस एवं जिला प्रशासन तक दी जाये, जिससे उस पर प्रभावी कार्यवाही की जा सके। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि गणेश प्रतिमायें हर वर्ष की भांति बूढ़ा बांध में विसर्जित की जायें। शहर के तालाबों में प्रतिमाओं का विसर्जन न करें। उन्होंने कहा कि प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान लोगों द्वारा सावधानी रखी जाये, जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न हो। उन्होंने कहा कि विसर्जन स्थल पर बच्चों एवं महिलाओं को जाने से रोका जाये, साथ ही आवश्यक व्यवस्थायें जो सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी हैं, वहां रखी जायें। उन्होंने इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को लाइट, माइक, रस्सा, कुर्सी लगाये जाने के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गहरे पानी में विसर्जन न करें। विसर्जन के दौरान समिति के सदस्य भी साथ में रहें। उन्होंने कहा कि गणेश प्रतिमायें स्थापित करते समय इस बात का ध्यान रखें कि वे बिजली के तारों के नीचे न हों एवं सड़क से हटकर हों। उन्होंने शहर में साफ-सफाई, शौचालय की स्थाई व्यवस्था एवं पीने के पानी की व्यवस्था के संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने खुले में मांस विक्रय न करने के संबंध में भी चर्चा की एवं कहा कि जहां भी मांस विक्रय किया जाये, वहां दुकानदार काली फिल्म लगाकर रखें। शहर में आवारा पशुओं के संबंध में भी बैठक में चर्चा की गई। इस समस्या को दूुर करने के उ्द्देश्य से कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने शीघ्र ही पशु कल्याण समिति की बैठक आयोजित कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पंडालों में डीजे संयमित आवाज में बजाये जायें। उन्होंने कहा कि पिछली बार की भांति इस बार भी चलित डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने पंडालों में भक्ति गीत ही बजाये जाने के लिये लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि इस त्यौहार के मद्देनजर अनुभाग स्तर पर भी बैठकें आयोजित कराई जायेंगी। उन्होंने गणेश प्रतिमाओं का सुविधाजनक तरीके से दर्शन की व्यवस्था बनाये जाने की अपील की। पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार ने कहा कि हर्ष और उल्लास के साथ त्यौहार मनायें। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच रखकर छतरपुर जिले को आगे बढ़ाने में सहयोग करें। त्यौहार मर्यादित तरीके से मनायें। उन्होंने पंडालों में फूहड़ता वाले गाने न बजाने एवं डीजे की आवाज निर्धारित डेसीबल तक रखने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि अधिक आवाज होने पर डीजे जप्त कर लिया जायेगा। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे के श्रीवास्तव, एएसपी श्री नीरज पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती दिव्या अवस्थी, सीएमएचओ डा. के के चतुर्वेदी सहित समिति के सदस्य मौजूद थे।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद की अनंतिम चयन सूची जारी
छतरपुर/10 सितम्बर/एकीकृत बाल विकास परियोजना, बिजावर के अंतर्गत  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त 2 पदों पर खण्ड स्तरीय चयन समिति के अनुमोदन उपरांत अनंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। जिसके तहत ग्राम पंचायत हटवाहा के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र बब्बा जू का पुरवा में कु0 आभा तिवारी पिता लखन लाल तिवारी एवं अनगौर ग्राम पंचायत के अंतर्गत गरयारा बड़ा महुआ में कु0 सविता चतुर्वेदी पिता नारायण दास चतुर्वेदी का अनंतिम रूप से चयन हुआ है। अनंतिम चयन सूची के संबंध में किसी प्रकार की आपत्ति 16 सितम्बर तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय, बिजावर में दर्ज कराई जा सकती हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: