छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 09 सितम्बर ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 9 सितंबर 2013

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 09 सितम्बर )

मास्टर ट्रेनर्स द्वारा आज से मतदानकर्मियों को प्रशिक्षित किया जायेगा

chhatarpur
छतरपुर/09 सितम्बर/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2013 को दृष्टिगत् रखकर मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से तत्काल प्रभाव से विधानसभावार कुल 54 मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति की गई है। ये मास्टर ट्रेनर 10 से 13 सितम्बर तक निर्धारित प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित रहकर प्रातः 11 बजे से सायं 5 तक मतदानकर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 48-महाराजपुर के अंतर्गत मास्टर ट्रेनर बनाये गये बी के जैन, बी एन सक्सेना, एस पी नायक, रीतेश अग्रवाल, राजीव मिश्रा, आर के पाठक, डाॅ. अनिल शर्मा एवं हरिश्चंद्र दुबे द्वारा मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण देने का कार्य किया जायेगा। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-49 चंदला के अंतर्गत आर के चैरसिया, एच सी अहिरवार, बी डी द्विवेदी, एम के उपाध्याय, आर एल द्विवेदी, सुभाष गुप्ता, एच सी अहिरवार, राजेन्द्र कुमार चैरसिया, डाॅ. एस एल चैरसिया एवं एस के प्रजापति मतदानकर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-50 राजनगर के अंतर्गत आर के ताम्रकार, आर एम त्रिपाठी, डाॅ. एम के कौटार्य, एस डी द्विवेदी, बी एन तिवारी एवं सुंदर लाल प्रजापति द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 51-छतरपुर के अंतर्गत डाॅ. सी एम शुक्ला, ए एस पाण्डेय, डाॅ. बहादुर सिंह परमार, के के अवस्थी, डाॅ. एस डी चतुर्वेदी, ए के अरजरिया, ए के चतुर्वेदी, महेश दत्त शर्मा, डाॅ. पी के मिश्रा, राजीव श्रीवास्तव, डाॅ. बी के अग्रवाल, के के जडि़या, एच सी नायक एवं पी के रैकवार द्वारा, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 52-बिजावर के अंतर्गत एन पी नरवरिया, अजय कुमार विश्वारी, राम कुमार तिवारी, राज कुमार पाण्डेय, डाॅ. एस के सिंह एवं संजय रिछारिया द्वारा तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-53 बड़ामलहरा के अंतर्गत बृजेश कुमार दीक्षित, एस के गुप्ता, व्योम जार्ज, ह्दयेश चंद्र शर्मा, आर पी प्रजापति, रघुवंश गुरूदेव, सरस्वती प्रसाद तिवारी, आर सी जैन, अरविंद कुमार तिवारी एवं एच आर अहिरवार द्वारा मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। 
प्रशिक्षणार्थी ईपिक कार्ड साथ लायें प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री ज्योति कुमार श्रीवास्तव ने प्रशिक्षणार्थियों को अपना ईपिक कार्ड साथ में लाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि यदि किसी मतदानकर्मी का ईपिक कार्ड नहीं बना है, तो वह प्रशिक्षण के दौरान फाॅर्म-6 प्राप्त कर ईपिक कार्ड के लिये आवेदन करना सुनिश्चित् करें। इसके लिये प्रशिक्षणार्थियों को अपने साथ दो फोटो लाना होंगे। प्रशिक्षण का समय प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। 

आरएईओ एवं बीटीएम निलंबित

छतरपुर/09 सितम्बर/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने विगत दिनों लवकुशनगर एसडीएम द्वारा अनुविभागीय अधिकारी कृषि, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी तथा वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय के आकस्मिक निरीक्षण में आरएईओ एस सी पाठक को लगातार 3 दिन से अनुपस्थित रहने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इसी प्रकार भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय, लवकुशनगर में एसडीएम के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये बीटीएम रामकेश राजपूत को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उक्त दोनों अधिकारी-कर्मचारी का मुख्यालय कृषि अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, लवकुशनगर नियत किया गया है।     

मुख्यमंत्री को मिले आवेदनों का समय सीमा में करें निराकरण, समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिये निदेश

छतरपुर/09 सितम्बर/जिले में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान को जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान मिले आवेदनों का अधिकारियों द्वारा समय सीमा में निराकरण करना सुनिश्चित् किया जाये। इन आवेदनों को कम्प्यूटर में फीड कर जनवाणी कार्यक्रम के तहत शामिल करें। उक्त निर्देश कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि यदि कोई आवेदन स्वीकृत नहीं किया जा सकता है तो उसकी अस्वीकृति का कारण भी दर्शाया जाये एवं संबंधित आवेदक को इसकी सूचना दी जाये। उन्होंने कहा कि आवेदक को अस्वीकृति के कारण की जानकारी नहीं होने से वह बार-बार आवेदन करता है। उन्होंने कहा कि वास्तविक हितग्राहियों को ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिये। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि जनशिकायत प्रकोष्ठ के तहत अधिकारी गंभीरता से शिकायतों का निराकरण करना सुनिश्चित् करें। उन्होंने अवगत कराया कि जिले में अभी 398 आवेदन जनशिकायत प्रकोष्ठ के लंबित हैं। सबसे अधिक जिला पंचायत के 54 एवं शिक्षा विभाग के 40 एवं स्वास्थ्य विभाग के 19 आवेदन लंबित हैं। इन आवेदनों पर तत्परता से कार्यवाही सुनिश्चित् की जाये। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई कार्यक्रम भी शासन का अतिमहत्पूर्ण कार्यक्रम है। प्रति मंगलवार को सैकड़ों लोग जनसुनवाई में आते हैं। जनता की आशा के अनुरूप जनसुनवाई के आवेदनों का भी समय पर निराकरण सुनिश्चित् किया जाये। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने अनुविभागीय अधिकारी छतरपुर एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि छतरपुर में स्थाई हैलीपेड बनाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित् की जाये। इसके लिये उपयुक्त स्थान पर शासकीय जमीन देख ली जाये। उन्होंने सहकारिता एवं अन्य संबंधित विभागों को किसानों द्वारा खाद के अग्रिम उठाव के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने श्रम अधिकारी को मजदूरी न मिलने पर जांच करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। कृषि विभाग को जिले में नवाचार प्रयोग करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को विधानसभा निर्वाचन 2013 को ध्यान में रखते हुये स्वीप प्लान के तहत सौंपी गई जिम्मेदारियों का भली-भांति निर्वहन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन मतदान केंद्रों पर 30 प्रतिशत् से कम मतदान हुआ है, उन पर विशेष ध्यान देकर मतदाताओं को जागरूक किया जाये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर श्री जे के श्रीवास्तव, एसडीएम श्री डी पी द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर श्री चिरोंजीज लाल चनाप एवं श्रीमती दिव्या अवस्थी, सीएमएचओ डा. के के चतुर्वेदी, परियोजना अधिकारी, शहरी विकास अभिकरण श्री निरंकार पाठक सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।   

लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस जारी

छतरपुर/09 सितम्बर/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने विगत् दिनों निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कुर्राहा एवं उजरा में ताला बंद पाये जाने एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों को अनुपस्थित पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों न आपकी 2 वेतनवृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोक दी जायें। निर्धारित समय सीमा में पत्र का जवाब न मिले पर एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी। जिन कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, उनमें कुर्राहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एलएचव्ही आशा दुबे, एएनएम जमुना चैरसिया, एमपीडब्ल्यू भागचंद्र अनुरागी एवं वार्ड सर्वेन्ट श्रीमती शेख हमीबन शामिल हैं। इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उजरा के जिन कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है, उनमें एएनएम जानकी गुप्ता एवं एमपीडब्ल्यू शंभू दयाल पाल शामिल हैं। इसी प्रकार कत्र्तव्य से अनुपस्थित पाये जाने पर अनुविभागीय अधिकारी कृषि, लवकुशनगर एच जी सोनी, एसएडीओ आर जी बघेल एवं सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी जे पी राजपूत को कारण बताओ नोटिस जारी कर निर्धारित समय सीमा में जवाब मांगा गया है।  

कोई टिप्पणी नहीं: