छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 21 सितम्बर ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 21 सितंबर 2013

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 21 सितम्बर )

जिला वनोपज सहकारी यूनियन की बैठक 28 सितम्बर को
       
harda map
छतरपुर/21 सितम्बर/जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित छतरपुर की विशेष वार्षिक साधारण सभा की बैठक आगामी 28 सितम्बर को दोपहर 01 बजे से न्यू फारेस्ट कालोनी हमा में आयोजित की गई है। प्रबंध संचालक जिला वनोपज यूनियन मर्यादित द्वारा बैठक में संबंधितों से नियत समय एवं तिथि पर पहुंचने का आग्रह किया गया है। 
  
आवारा जानवरों को हटाने एसडीएम ने जारी किया आदेष
     
छतरपुर/21 सितम्बर/अनुविभागीय दण्डाधिकारी छतरपुर श्री डी पी द्विवेदी ने छतरपुर ष्षहर में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 75 एवं 86 पर आवारा मवेषियों के बैठने से अवरूद्ध हो रही आवागमन व्यवस्था को ध्यान में रखकर कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी छतरपुर को आवारा जानवरों को हटाने का सषर्त आदेष जारी किया है। उन्होंने यह कार्यवाही दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 133;1द्ध में प्रदत्त षक्तियों का प्रयोग करते हुये की है। उन्होंने आदेष में उल्लेख किया है कि अनावेदकगण कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी छतरपुर, आवारा मवेषियों के कारण अवरूद्ध हो रही आवागमन व यातायात व्यवस्था एवं उद्भूत न्यूसेंस को हटवाया जाकर उनके न्यायालय में 30 सितम्बर 2013 के पूर्वान्ह 10.30 बजे उपस्थित होकर अपना कथन प्रस्तुत करें कि क्यों न इस आदेष को अंतिम कर दिया जाये। अनुविभागीय दण्डाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि नगर छतरपुर में नेषनल हाइवे नम्बर 75 एवं 86 पर अक्सर आवारा मवेषियों के रोड पर बैठने से लोक आवागमन एवं यातायात व्यवस्था अवरूद्ध होती है एवं ऐसा प्रकट होता है कि लोक स्थान पर वृहत्तर लोक न्यूसेन्स विद्यमान है। ऐसे लोक स्थान से जिसका वैध रूप से उपयोग सार्वजनिक आवागमन हेतु किया जाता है, आवारा मवेषियों के बैठने से लोक परिवहन प्रभावित होता है एवं जनता को आसन्न खतरे की आषंका है। इसके साथ ही दुर्घटना घटित होने की स्थिति में जन-धन की हानि होने से लोक परिषांति एवं प्रषांति के विक्षुब्ध होने का भी खतरा है एवं अनावेदकगणों के दायित्व निर्वहन में उपेक्षा के कारण लोक न्यूसेन्स विद्यमान है। 

रामजी महाजन पिछड़ा वर्ग सेवा पुरस्कार षोभा राजपूत को मिला    

छतरपुर/21 सितम्बर/पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण विभाग म.प्र. भोपाल द्वारा समन्वय भवन भोपाल में एक समारोह आयोजित किया गया जिसमें पिछड़ा वर्ग सेवा पुरस्कार योजना के तहत प्रदेष के 16 समाजसेवी पुरूषों एवं महिलाओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरस्कार पाने वालों में छतरपुर जिले की समाजसेवी श्रीमती शोभा राजपूत निवासी सीताराम कालोनी छतरपुर का भी नाम षामिल है। इस पुरस्कार के तहत उन्हें 01 लाख रूपये नगद, स्मृति चिन्ह, षाल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण छतरपुर श्री आर बी सोनी ने बताया कि यह पुरस्कार प्रतिवर्ष दिया जाता है। यह पुरस्कार पिछड़ा वर्ग के उत्थान हेतु किये गये कार्यों के लिये षासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों के तहत चयन कर प्रदान किया जाता है। इस पुरस्कार से जिले में निवासरत समस्त समाजसेवी लोगों द्वारा श्रीमती राजपूत को बधाई दी गई है।

भूतपूर्व सैनिकों के लिये हेल्प लाइन प्रारम्भ
        
छतरपुर/21 सितम्बर/जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत कर्नल सैमसन तिवारी द्वारा जिले के एएससी रिकार्ड साउथ बंगलोर से सेवानिवृत भूतपूर्व सैनिकों एवं विधवाओं को सूचित किया गया है कि एएससी रिकार्ड साउथ बंगलोर द्वारा आश्रय हेल्पलाइन 22 जुलाई 2013 से शुरू की जा चुकी है। अतः जिन्हें रिकार्ड से संबंधित कोई समस्या हो तो वह सेल फोन नम्बर 09480181706, सिविल टेलीफोन फैक्स 080-25590089 एवं ई-मेल एनआईसी वेबसाइट ंेबतमबवतकेण्ेवनजी/दपबण्पद पर सम्पर्क कर सकते हंै।

छात्रवृत्ति हेतु आवेदन भेजें भूतपूर्व सैनिकों के बच्चे
     
छतरपुर/21 सितम्बर/जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत कर्नल सैमसन तिवारी द्वारा जिले के भूतपूर्व सैनिकों एवं विधवाओं को सूचित किया गया है कि जिनके बच्चे ग्रेजुएषन, प्रोफेषनल कोर्स या कोई भी षिक्षा ग्रहण कर रहे हैं वे आईएएफबीए सुब्रोतो मेमोरियल छात्रवृति योजना हेतु आवेदन भ्ेाज सकते हैं। आवेदन भेजने की योग्यता, एवं अन्य शर्तों की अधिक जानकारी हेतु जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07682-245460 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

वित्तीय सहायता हेतु भूतपूर्व सैनिक सम्पर्क करें
     
छतरपुर/21 सितम्बर/जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त कर्नल सैमसन तिवारी ने जिले के समस्त भूतपूर्व सैनिकों एवं एवं विधवाओं को सूचित किया है कि मध्यप्रदेष के स्थायी निवासी ऐसे माता-पिता जिनकी पुत्री सैन्य सेवा में चयनित होती हैं उन्हें षासन से वित्तीय सहायता प्रतिवर्ष दी जाती है। अतः जिनकी पुत्री सैन्य सेवा में चयनित हो चुकी हों वे वित्तीय सहायता एवं अधिक जानकारी हेतु जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07682-245460 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

भूतपूर्व सैनिकों की रैली का आयोजन 29 को नौगांव में 
         
छतरपुर/21 सितम्बर/जिले के भूतपूर्व सैनिकों एवं विधवाओं हेतु एक जिला स्तरीय रैली का आयोजन स्टेषन हेडक्वार्टर नौगांव में आगामी 29 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से किया जायेगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत कर्नल सैमसन तिवारी ने बताया कि रैली में ईसीएचएस द्वारा निःषुल्क चिकित्सा सुविधा एवं दवाओं का वितरण, अभिलेख कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा पेंषन व अन्य दस्तावेजीकरण संबंधी समस्याओं का निराकरण एवं कैण्टीन की व्यवस्था की जायेगी। इसके अलावा रैली में राज्य सैनिक बोर्ड तथा केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, आर्मी प्लेसमेन्ट नोड एवं सेना भर्ती कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा अन्य योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। बैंक के कर्मचारियों द्वारा पेंषन संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। रैली में शामिल होने हेतु भूतपूर्व सैनिकों एवं सैन्य विधवाओं के लिये जिला सैनिक कल्याण कार्यालय छतरपुर से स्टेषन हेडक्वार्टर नौगांव तक जाने व आने के लिये स्पेषल बस की व्यवस्था की गई है। अतः बस द्वारा जाने वाले भूतपूर्व सैनिक व विधवायें प्रातः 9 बजे शान्ति नगर, सागर रोड स्थित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं। उनके लिये स्वल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था की जायेगी। सभी भूतपूर्व सैनिकों एवं विधवाओं से अधिक से अधिक संख्या में रैली में उपस्थित होने का आग्रह किया गया है। रैली में आने के लिये इच्छुक भूतपूर्व सैनिक एवं विधवायें अपना पहचान पत्र, डिस्चार्ज बुक, पीपीओ, ईसीएचएस कार्ड एवं केण्टीन स्मार्ट कार्ड अवष्य साथ लेकर आयें। रैली के संबंध में विस्तृत जानकारी जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के कल्याण संयोजक के मोबाइल नम्बर 9754399973 एवं दूरभाष क्रमांक 07682-245460 पर सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: