छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 23 सितम्बर ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 23 सितंबर 2013

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 23 सितम्बर )

लंबित शिकायतों का निराकरण शीघ्रता से करेंः कलेक्टर
  • समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश 

chhatarpur map
छतरपुर/23सितम्बर/जिले में जनता से प्राप्त शिकायतों का निराकरण शीघ्रता से किया जाये। जन शिकायत प्रकोष्ठ के अंतर्गत कोई भी आवेदन लंबित न रहे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान को जिले में भ्रमण के दौरान प्राप्त आवेदनों को जो जनवाणी कार्यक्रम में शामिल कर लिये गये हैं उनको प्राथमिकता से हल किया जाये। इसी तरह न्यायालयों में चल रहे प्रकरणों की पंजी संधारित कर निरंतर कार्यवाही जारी रखें। यह निर्देश कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिये। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला शिक्षा अधिकारी, सीएमएचओ, डीपीसी एवं वन संरक्षक सहित विभिन्न अधिकारियों के पास जन शिकायत प्रकोष्ठ के आवेदन लंबित हैं, जिन पर तेजी से निराकरण की कार्यवाही की जरूरत है। 

सड़कों की मरम्मत पर ध्यान दें
कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि जिले में खराब सड़कों की मरम्मत पर लोक निर्माण विभाग द्वारा विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि छतरपुर शहर में सड़के खराब हो गई हैं जिन्हें ठीक कराया जाये। उन्होंने उप संचालक कृषि श्री आई एस बघेल को जिले में रबी फसलों की बोनी को ध्यान में रखते हुये किसानों को खाद का अग्रिम उठाव कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अग्रिम उठाव के प्रतिशत को और अधिक बढ़ाया जाये। उन्होंने बताया कि 26 सितम्बर को आयोजित परख कार्यक्रम की वीडियो कान्फ्रेंसिंग में इसकी समीक्षा की जायेगी। उन्होंने किसानों को क्रेडिट कार्ड बनाये जाने के संबंध में भी निर्देश दिये। 

धूम्रपान पर करंे कार्यवाही 
बैठक में ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह कहा कि सभी शासकीय कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर पाबंदी लगाई जाये। उन्होंने सीएमएचओ को सभी शासकीय कार्यालयों में तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम के तहत रसीद कटटे भेजने के निर्देश दिये। उन्हांेने कहा कि कोई अधिकारी धूम्रपान पर 200 रूपये का जुर्माना कर सकता है।

लगवाये जायें मतदाता जागरूकता बैनर 
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने-अपने कार्यालयों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिये बैनर जरूर लगवायें। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिये अपने अमले के माध्यम से प्रचार-प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ी जाये। जगह-जगह पेंपलेट एवं स्टीकर भी लगवाये जायें। उन्होंने बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को मतदाता जागरूकता हेतु आवश्यक जिम्मेदारी सौंपी। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे के श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर श्री सी एल चनाप, श्रीमती दिव्या अवस्थी, पीओ डूडा श्री निरंकार पाठक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

संघों के पदाधिकारी करेंगे मतदाताओं को जागरूक
  • शहर के विभिन्न संघों के पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न

छतरपुर/23सितम्बर/मतदाताओं में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से आज कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शहर के विभिन्न अशासकीय संघों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि पहले के चुनावों की तुलना में इस बार मतदान का प्रतिशत अधिक रहे इसके लिये सभी संघों के पदाधिकारियों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि वोट ही मतदाता की ताकत है। लोकतंत्र को मजबूत करने अधिक से अधिक मतदान करना चाहिये। उन्होंने कहा कि मतदाता किसी भी तरह के प्रलोभन में आये बगैर निष्पक्ष रूप से मतदान करें, इसमें सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने अवगत कराया कि इस बार मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर बीएलओ के माध्यम से पर्ची मिलेगी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव में 62 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसे इस बार सभी के सहयोग से बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर संघ मतदाताओं को जागरूक करने के लिये बैनर जरूर लगवाये। उन्होंने हर बस पर एक बैनर लगवाये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जो भी बैनर लगवाये जायें उन्हें कोई निकाले नहीं और न ही उनके उपर कुछ चिपकाया जाये। बैठक में प्रोजेक्टर के माध्यम से चुनाव संबंधी जानकारी दी गई। ईवीएम मशीनों के संचालन के विषय में मास्टर ट्रेनरों द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे के श्रीवास्तव, बस आपरेटर, औषधि विक्रेता, गल्ला व्यापारी, मेडीकल एसोशिएशन, केबिल संचालक आदि संघों के पदाधिकारी एवं जिला पंचायत के मीडिया प्रभारी श्री लखनलाल असाटी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: