छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 24 सितम्बर ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 24 सितंबर 2013

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 24 सितम्बर )

नगर नौगाॅव के लिए मुख्यमंत्री की सौगात-

  • नौगाॅव एस डी ओ पी के पद पर  श्री  हेमन्त सिंह सिसौदिया ने पदभार सम्भाला 

chhatarpur sdop
नौगाॅव (छतरपुर) मध्य प्रदेष के मुख्य मंत्री श्री षिव राज सिंह चैहान ने अपने नौगाॅव प्रवास के दौरान जो कहा था वह पूरा होता नजर आ रहा है, नौगाॅव नगर में बढ़ते अपराधों एवं पुलिस की समस्याओं के समाधान केलिए नौगाॅव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के पद की आवष्यकता था, इस पद केलिए स्थानीय नागरिकों नेताओं एवं पत्रकारों ने अपने अपने स्तर से माॅग रखी थी जो आज पूरी हो गई है । नौगाॅव अब अनुविभागीय पुलिस अधाकारी कार्यालय हो चुका है । गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रदेषाध्यक्ष श्री संतोष गंगेले ने नवागन्तुक पुलिस अधिकारी श्री हेमन्त सिंह सिसौदिया को पुरानी कोतवाली में भेट कर नगर की ओर से ष्षुभ कामनाऐ व बधाई देकर पुलिस के साथ मिलकर कार्य करने का अष्वासन दिया ।

पुलिस अधीक्षक श्री ललित कुमार ष्षाक्यवार ने छतरपुर जिला के पत्रकारों को बताया कि नौगाॅव नगर एक प्रमुख्य नगर है तथा इसकी आवादी के अनुसार नौगाॅव में  एस डी ओ पी के पद पर  श्री हेमन्त  सिंह सिसौदिया की नियुक्ति कर दी गई हैं उन्होने आज ही अपना  पदभार सम्भाला लिया है । एस डी ओ पी की नियुक्ति की खबर सुनकर नगर के लोगों में हष्र की लहर लौड़ गई तथा भाजपा सरकार की कथनी करनी को साकार करने बाली बात आज सामने आ गई ।

नौगाॅव एस डी ओ पी के पद पर  श्री  हेमन्त सिंह सिसौदिया  ने पदभार सम्भालाने के बाद उन्होने पत्रकारों से चर्चा करते हुये बताया कि नौगाॅव एस डी ओ पी का पद भार ग्रहण कर लिया गया है , पुरानी कोतवाली की साफ सफााई दो दिन में हो जाने के बाद बिधिवत कार्यालय संचालित होगा, इस कार्यालय के षुभारम्भर के समय पुलिस अधीक्षक महोदय की उपस्थित रहेगी । उन्होने अपने कर्तव्य के प्रति सजगता दिखाते हुये कहा कि मेरे लिए नौगाॅव कस्बा नया नही है मैने छतरपुर जिला में ही नौकरी करते समय नौगाॅव का नाम सुना था आज मेरा सौभाग्य है कि मैं यहां पुलिस अधिकारी के रूपमें जनता की सेवा के लिए आया हॅू । पुलिस का कर्तव्य बनता है कि वह आम जनता की सुरक्षा एवं ष्षाॅति के लिए अपने मिषन के अनुसार कार्य करेगी , पुलिस अपराधों को कम करेगी तथा अपराधिओं को कानून तक पहुॅचान का अपना कार्य करेगी ।


नौगाॅव नगर निरीक्षक श्री डी डी. आजाद, पुलिस अधीकारी श्री रधुबंषी के साथ एसडीओपी श्री  हेमन्त सिंह सिसौदिया ने अपने कार्यालय को निरीक्षण किया तथा विभागीय कार्य दो दिवस के अंदर चालू करने के निदेष जारी किये । इसके पूर्व श्री हेमन्त सिंह सियौदिया मलहरा में नगर निरीक्षक के पद पर कार्यकर चुके है ।

मतदाताओं को जागरूक करने होगा दीवार लेखन
  • स्वीप प्लान के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने लिया प्रशिक्षण

छतरपुर/24 सितम्बर/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर एवं जिला पंचायत सीईओ डाॅ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना छतरपुर शहरी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्वीप प्लान के तहत जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में 77 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण प्रदान करते हुये जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री नितिन दुबे ने कहा कि मतदाताओं को मतदान हेतु पे्ररित किया जाये। जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़े हैं तो उनके नाम जोड़ने हेतु फार्म- 6 जमा कराया जाये। मतदाताओं को जागरूक करने के लिये दीवार लेखन कर नारे लिखवाये जायें। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री एएस शिवहरे ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करें। प्रशिक्षण में प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती ममता वैद्य, पर्यवेक्षक श्रीमती रश्मि राजौरिया एवं कु. मधुलता सैनी ने भी भाग लिया।
     
4 पर्यवेक्षकों सहित 6 को कारण बताओ नोटिस
   
छतरपुर/24 सितम्बर/जिला कार्यक्रम अधिकारी, एकीकृत बाल विकास सेवा छतरपुर द्वारा बाल विकास परियोजना लवकुशनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उक्त परियोजना के पर्यवेक्षक श्री जग सिंह सिसोदिया, श्रीमती विवेकी चैरसिया एवं कु. रानू सिंह, संविदा पर्यवेक्षक श्रीमती आकांक्षा गुप्ता, वाहन चालक श्री ओमप्रकाश राजपूत एवं भृत्य श्री राजाराम अहिरवार बिना पूर्व सूचना के मुख्यालय पर अनुपस्थित पाये गये। अतः मुख्यालय पर निवास नहीं करने एवं अपने कत्र्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन न करने के कारण जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा उक्त कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में उल्लेख है कि क्यों न आपका एक दिवस का वेतन अवैतनिक किया जाये। नोटिस का उत्तर एक सप्ताह के अन्दर मांगा गया है। समयावधि में उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की अनंतिम सूची जारी 

छतरपुर/24 सितम्बर/एकीकृत बाल विकास परियोजना बक्स्वाहा में रिक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के पदों की अनंतिम सूची जारी कर दी गई है। यह सूची खंड स्तरीय चयन समिति के द्वारा आवेदनों के परीक्षण एवं अनुमोदन उपरांत जारी की गई है। जारी सूची के अनुसार आंगनवाड़ी केन्द्र घोघरी के लिये आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद पर कु. भारती अहिरवार पुत्री स्व. श्री बलराम अहिरवार एवं वार्ड क्रमांक 15, बक्स्वाहा के लिये आंगनवाड़ी सहायिका पद पर श्रीमती सूरज अहिरवार पत्नी श्री करन अहिरवार का अनंतिम चयन किया गया है। जारी सूची के सबंध में दावे-आपत्तियां 28 सितम्बर 2013 तक एकीकृत बाल विकास परियोजना बक्स्वाहा में प्राप्त की जायेंगी। समयावधि के पश्चात दावे-आपत्तियां स्वीकार नहीं की जा सकेंगी।
  
सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक 30 को
    
छतरपुर/24 सितम्बर/अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण नियम 1995 के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक 30 सितम्बर 2013 को दोपहर 2.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वरा की जायेगी।जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण श्री आर पी भद्रसेन ने बताया कि बैठक में विशेष लोक अभियोजको के कार्यों पर चर्चा, परिलक्षित क्षेत्रों का चिन्हांकन व उनमें विधि व्यवस्था की समीक्षा, अन्वेषण अधिकारी के अन्वेषण कार्य की समीक्षा, अन्वेषण और विचारण के दौरान यात्रा भत्ता भरण पोषण एवं मजदूरी के भुगतान की समीक्षा, जिला स्तर पर विशेष अधिकारी की नियुक्ति एवं अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत प्रकरणों की स्थििति में अन्वेषण व चालान प्रस्तुत करने के संबंध में समीक्षा की जायेगी। बैठक में सर्व संबंधितों को समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं।

जिला सलाहकार समिति की बैठक 28 सितम्बर को 

छतरपुर/24 सितम्बर/नेहरू युवा केन्द्र की जिला सलाहकार समिति की बैठक 28 सितम्बर 2013 को दोपहर 2 बजे से सिविल लाइन थाने के सामने, एच-3, न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी स्थित नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा की जायेगी। जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र ने बताया कि बैठक में वित्तीय वर्ष 2013-14 के कार्यक्रमों हेतु वंटित 6 लाख 6 हजार 500 रू. की समग्र जिले में आयोजित कार्यक्रमों की विभागीय वार्षिक कार्ययोजना पर चर्चा एवं अनुमोदन, वित्तीय वर्ष 2012-13 में युवा मण्डलों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के आधार पर उत्कृष्ट युवा मण्डल अवार्ड हेतु प्राप्त प्रस्तावों पर चयन हेतु चर्चा व अनुमोदन एवं अन्य विषयों पर चर्चा की जायेगी। बैठक में सर्वसंबंधितों से नियत समय व तिथि पर उपस्थित होकर अपने अमूल्य सुझाव देने का आग्रह किया गया है।
         
विधानसभावार उड़नदस्ता गठित 

छतरपुर/24 सितम्बर/भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल के जारी दिशानिर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने विधानसभा निर्वाचन 2013 के संचालन हेतु विधानसभावार उड़नदस्ता का गठन कर दिया है। जारी संशोधित आदेश के तहत एक-एक अधिकारी, संबंधित थाना प्रभारी, एक-एक वीडियोग्राफर एवं 2-3 पुलिस बल की व्यवस्था की है।                
             
लेखा दल का गठन

छतरपुर/24 सितम्बर/ भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल के जारी दिशानिर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने विधानसभा निर्वाचन 2013 के संचालन हेतु विधानसभावार तीन सदस्यीय लेखा दल का गठन कर दिया है। जारी संशोधित आदेश के तहत लेखा दल में एक-एक अधिकारी, उप अंकेक्षक एवं लेखापाल की नियुक्ति की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: