जनप्रतिनिधियों के सहयोग से किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक
छतरपुर/25 सितम्बर/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिले के विभिन्न विभागों द्वारा मतदाताओं को मतदान का महत्व समझाते हुये जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इस दिशा में पोस्टर, बैनर, पंपलेट्स आदि प्रचार सामग्री का भी सहयोग लिया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला योजना कार्यालय द्वारा भी मतदाताओं को मतदान का महत्व समझाने का कार्य प्रारम्भ किया गया है। जिला योजना अधिकारी श्री एस के गुप्ता ने बताया कि पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिये कार्यालय के बाहर पोस्टर एवं बैनर लगवाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिले के मतदाता सुविधा केन्द्रों के संबंध में जानकारी देने के उद्देश्य से पोस्टर लगवाया गया है। इसी तरह मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के संबंध में बैनर छपवाया जा रहा है। यह बैनर भी कार्यालय के बाहर लगवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यालय में आने वाले जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर भी मतदाताओं को जागरूक करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र की सफलता के लिये मतदान का सबसे अधिक महत्व है, इस बात को ध्यान में रखते हुये जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाये जाने के लिये जिला योजना कार्यालय द्वारा भरपूर प्रयास किया जा रहा है।
जनगणना के संबंध में प्रशिक्षण सम्पन्न
छतरपुर/25 सितम्बर/भारत की जनगणना 2011 के आंकड़े प्रकाशित कर दिये गये हैं, यह जानकारी देने के उद्देश्य से जिला योजना कार्यालय के माध्यम से कलेक्ट्रेट में अधिकारियों का एक प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जनगणना निदेशालय भेपाल के अधिकारी श्री जाीतेन्द्र वर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश एवं जिलों की जनगणना के आंकड़ों के संबंध में जनगणना निदेशालय द्वारा सीडी तैयार कराई गई हैं। छतरपुर जिले की जनगणना की सीडी के लिये 50 रूपये एवं मध्यप्रदेश की जनगणना की सीडी 200 रूपये का शुल्क देकर जनगणना निदेशालय, भोपाल से प्राप्त की जा सकती है। इसके अतिरिक्त सम्पूर्ण जनगणना के आंकडे जनगणना निदेशालय की वेबसाइट बमदेनेउचण्हवअण्पद पर भी देखे जा सकते हैं। प्रशिक्षण में जिले के अधिकारियों को साक्षरता, लिंगानुपात, जनसंख्या घनत्व, अनुसूचित जाति एवं जनजाति की जनसंख्या आदि के संबंध में देश, प्रदेश एवं जिलों की तुलनात्मक जानकारी दी गई। बताया गया कि 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश की जनसंख्या 7 करोड़ 26 लाख 26 हजार 809 हो गई है। प्रदेश का जनसंख्या घनत्व 236 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है। लिंगानुपात 931 है जिसमें ग्रामीण 936 एवं शहरी 918 है। प्रदेश की साक्षरता दर 69.3 प्रतिशत है जिसमें पुरूषों की 78.7 प्रतिशत एवं महिलाओं की 59.2 प्रतिशत है। सबसे कम लिंगानुपात भिण्ड जिले का 837 है। इसी तरह सबसे अधिक लिंगानुपात बालाघाट जिले का 1021 है। प्रशिक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री सी एल चनाप, जिला योजना अधिकारी श्री एस के गुप्ता, जिला संयोजक आजाक श्री आर पी भद्रसेन, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद श्री सुशील वर्मन, जिला पंचायत के लेखाधिकारी श्री विजय कुमार तिर्की, सहायक संचालक कृषि श्री बी पी सिंह, सहायक संचालक मत्स्य श्री ए के तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
छापर एवं गुरैया में स्वसहायता समूह का अनुबंध निरस्त
छतरपुर/25 सितम्बर/मध्यान्ह भोजन में अनियमितता संबंधी शिकायतें निरीक्षण में सही पाये जाने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने शासकीय प्राथमिक शाला गुरैया एवं छापर के स्वसहायता समूह का अनुबंध समाप्त कर दिया है। अनुबंध समाप्ति के पश्चात वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर शासकीय प्राथमिक शाला गुरैया में कार्यरत शारदा स्वसहायता समूह का मध्यान्ह भोजन का कार्य ग्राम पंचायत गुरैया एवं शासकीय प्राथमिक शाला छापर में कार्यरत शाला प्रबंधन समिति का कार्य ग्राम पंचायत छापर को दिया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने एह जानकारी पत्र द्वारा जनपद पंचायत छतरपुर को अवगत करा दी है।
वार्षिक आमसभा की बैठक 28 सितम्बर को
छतरपुर/25 सितम्बर/जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित छततरपुर के प्रधान कार्यालय में 28 सितम्बर 2013 को दोपहर 01 बजे से वार्षिक आमसभा की बैठक का आयोजन किया गया है। महा प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित द्वारा जिले के समस्त अंशधारियों से बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।
उर्वरकों का अग्रिम उठाव करें किसान
छतरपुर/25 सितम्बर/जिले की सेवा सहकारी समतियों में उर्वरकों का अग्रिम भण्डारण किया गया है। जिला विपणन अधिकारी छतरपुर के द्वारा समितियों में उर्वरक भण्डारण की प्रक्रिया जारी है। उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास श्री इन्द्रजीत सिंह बघेल द्वारा जिले के किसानों से अपील की गई है कि वे अभी से ही रबी फसलों की बोनी हेतु रासायनिक उर्वरकों का भण्डारण कर लें जिससे बुबाई के समय उन्हें उर्वरकों की कमी न हो। किसानों द्वारा अभी उर्वरकों का उठाव कर भण्डारण करने से आने वाले रैक का उर्वरक भण्डारण समितियों में किया जा सकेगा। साथ ही भविष्य में उन्हें पर्याप्त उर्वरकों की उपलब्धता बनी रहेगी। अतः समितियों में कृषक भाई पहुंचकर उर्वरकों का उठाव अवश्य करें।
संभागायुक्त का दौरा कार्यक्रम
छतरपुर/25 सितम्बर/सागर संभाग के आयुक्त श्री आर के माथुर आगामी 28 सितम्बर को सायं 5.30 बजे पन्ना से प्रस्थान कर राजनगर आयेंगे। श्री माथुर यहां रात्रि विश्राम करने के पश्चात 29 सितम्बर को राजनगर एवं लवकुशनगर विकासखंड के विकास कार्यों का निरीक्षण व समीक्षा करेंगे। रात्रि विश्राम राजनगर में करेंगे। अगले दिन 30 सितम्बर को पूर्वान्ह 9.30 बजे से मध्यप्रदेश विधानसभा के माह नवम्बर में होने वाले सामान्य निर्वाचन के संदर्भ में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उत्तर प्रदेश एवं सागर संभाग के सीमावर्ती जिलों के आयुक्तों, पुलिस महानिरीक्षक, उप पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक में भाग लेंगे। शाम को सागर के लिये प्रस्थान करेंगे।
14 निःशक्तजनों को सहायता अनुदान स्वीकृत
छतरपुर/25 सितम्बर/उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग द्वारा जिले के 06 वर्ष से अधिक आयु के बहुविकलांग व मानसिक रूप से अविकसित निःशक्तजनों को सितम्बर 2013 से 500 रूपये प्रतिमाह सहायता अनुदान स्वीकृत किया गया है। इनमें जनपद पंचायत बिजावर के अंतर्गत नोनीबाई ग्राम पंचायत अनगौर, भवानी बाई ग्राम पंचायत विजयपुर, मूरत सिंह प्राम पंचायत गुलार, मालती ग्राम पंचायत जखरोन कला, घनश्याम ग्राम पंचायत जखरोन कला एवं दुर्गादास ग्राम पंचायत रजपुरा को सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह जनपद पंचायत छतरपुर के अंतर्गत बहीद बैहना मार्ग टोरिया खिड़की वार्ड नं. 6 एवं जितेन्द्र सटई रोड एम पी नगर वार्ड नं. 33 को, जनपद पंचायत लवकुशनगर के अंतर्गत मिथलेश ग्राम पंचायत माधोपुर को, जनपद पंचायत नौगांव के अंतर्गत निर्भल ग्राम पंचायत मानपुरा एवं चन्द्रकान्ता ग्राम पंचायत बैदार को, जनपद पंचायत राजनगर के अंतर्गत नीलम वार्ड नं. 14 राजनगर को एवं जनपद पंचायत बड़ामलहरा के अंतर्गत शीतेश ग्राम पंचायत सरगुवा को 500 रूपये सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
छतरपुर/25 सितम्बर/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिले के विभिन्न विभागों द्वारा मतदाताओं को मतदान का महत्व समझाते हुये जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इस दिशा में पोस्टर, बैनर, पंपलेट्स आदि प्रचार सामग्री का भी सहयोग लिया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला योजना कार्यालय द्वारा भी मतदाताओं को मतदान का महत्व समझाने का कार्य प्रारम्भ किया गया है। जिला योजना अधिकारी श्री एस के गुप्ता ने बताया कि पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिये कार्यालय के बाहर पोस्टर एवं बैनर लगवाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिले के मतदाता सुविधा केन्द्रों के संबंध में जानकारी देने के उद्देश्य से पोस्टर लगवाया गया है। इसी तरह मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के संबंध में बैनर छपवाया जा रहा है। यह बैनर भी कार्यालय के बाहर लगवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यालय में आने वाले जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर भी मतदाताओं को जागरूक करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र की सफलता के लिये मतदान का सबसे अधिक महत्व है, इस बात को ध्यान में रखते हुये जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाये जाने के लिये जिला योजना कार्यालय द्वारा भरपूर प्रयास किया जा रहा है।
जनगणना के संबंध में प्रशिक्षण सम्पन्न
छतरपुर/25 सितम्बर/भारत की जनगणना 2011 के आंकड़े प्रकाशित कर दिये गये हैं, यह जानकारी देने के उद्देश्य से जिला योजना कार्यालय के माध्यम से कलेक्ट्रेट में अधिकारियों का एक प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जनगणना निदेशालय भेपाल के अधिकारी श्री जाीतेन्द्र वर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश एवं जिलों की जनगणना के आंकड़ों के संबंध में जनगणना निदेशालय द्वारा सीडी तैयार कराई गई हैं। छतरपुर जिले की जनगणना की सीडी के लिये 50 रूपये एवं मध्यप्रदेश की जनगणना की सीडी 200 रूपये का शुल्क देकर जनगणना निदेशालय, भोपाल से प्राप्त की जा सकती है। इसके अतिरिक्त सम्पूर्ण जनगणना के आंकडे जनगणना निदेशालय की वेबसाइट बमदेनेउचण्हवअण्पद पर भी देखे जा सकते हैं। प्रशिक्षण में जिले के अधिकारियों को साक्षरता, लिंगानुपात, जनसंख्या घनत्व, अनुसूचित जाति एवं जनजाति की जनसंख्या आदि के संबंध में देश, प्रदेश एवं जिलों की तुलनात्मक जानकारी दी गई। बताया गया कि 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश की जनसंख्या 7 करोड़ 26 लाख 26 हजार 809 हो गई है। प्रदेश का जनसंख्या घनत्व 236 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है। लिंगानुपात 931 है जिसमें ग्रामीण 936 एवं शहरी 918 है। प्रदेश की साक्षरता दर 69.3 प्रतिशत है जिसमें पुरूषों की 78.7 प्रतिशत एवं महिलाओं की 59.2 प्रतिशत है। सबसे कम लिंगानुपात भिण्ड जिले का 837 है। इसी तरह सबसे अधिक लिंगानुपात बालाघाट जिले का 1021 है। प्रशिक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री सी एल चनाप, जिला योजना अधिकारी श्री एस के गुप्ता, जिला संयोजक आजाक श्री आर पी भद्रसेन, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद श्री सुशील वर्मन, जिला पंचायत के लेखाधिकारी श्री विजय कुमार तिर्की, सहायक संचालक कृषि श्री बी पी सिंह, सहायक संचालक मत्स्य श्री ए के तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
छापर एवं गुरैया में स्वसहायता समूह का अनुबंध निरस्त
छतरपुर/25 सितम्बर/मध्यान्ह भोजन में अनियमितता संबंधी शिकायतें निरीक्षण में सही पाये जाने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने शासकीय प्राथमिक शाला गुरैया एवं छापर के स्वसहायता समूह का अनुबंध समाप्त कर दिया है। अनुबंध समाप्ति के पश्चात वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर शासकीय प्राथमिक शाला गुरैया में कार्यरत शारदा स्वसहायता समूह का मध्यान्ह भोजन का कार्य ग्राम पंचायत गुरैया एवं शासकीय प्राथमिक शाला छापर में कार्यरत शाला प्रबंधन समिति का कार्य ग्राम पंचायत छापर को दिया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने एह जानकारी पत्र द्वारा जनपद पंचायत छतरपुर को अवगत करा दी है।
वार्षिक आमसभा की बैठक 28 सितम्बर को
छतरपुर/25 सितम्बर/जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित छततरपुर के प्रधान कार्यालय में 28 सितम्बर 2013 को दोपहर 01 बजे से वार्षिक आमसभा की बैठक का आयोजन किया गया है। महा प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित द्वारा जिले के समस्त अंशधारियों से बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।
उर्वरकों का अग्रिम उठाव करें किसान
छतरपुर/25 सितम्बर/जिले की सेवा सहकारी समतियों में उर्वरकों का अग्रिम भण्डारण किया गया है। जिला विपणन अधिकारी छतरपुर के द्वारा समितियों में उर्वरक भण्डारण की प्रक्रिया जारी है। उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास श्री इन्द्रजीत सिंह बघेल द्वारा जिले के किसानों से अपील की गई है कि वे अभी से ही रबी फसलों की बोनी हेतु रासायनिक उर्वरकों का भण्डारण कर लें जिससे बुबाई के समय उन्हें उर्वरकों की कमी न हो। किसानों द्वारा अभी उर्वरकों का उठाव कर भण्डारण करने से आने वाले रैक का उर्वरक भण्डारण समितियों में किया जा सकेगा। साथ ही भविष्य में उन्हें पर्याप्त उर्वरकों की उपलब्धता बनी रहेगी। अतः समितियों में कृषक भाई पहुंचकर उर्वरकों का उठाव अवश्य करें।
संभागायुक्त का दौरा कार्यक्रम
छतरपुर/25 सितम्बर/सागर संभाग के आयुक्त श्री आर के माथुर आगामी 28 सितम्बर को सायं 5.30 बजे पन्ना से प्रस्थान कर राजनगर आयेंगे। श्री माथुर यहां रात्रि विश्राम करने के पश्चात 29 सितम्बर को राजनगर एवं लवकुशनगर विकासखंड के विकास कार्यों का निरीक्षण व समीक्षा करेंगे। रात्रि विश्राम राजनगर में करेंगे। अगले दिन 30 सितम्बर को पूर्वान्ह 9.30 बजे से मध्यप्रदेश विधानसभा के माह नवम्बर में होने वाले सामान्य निर्वाचन के संदर्भ में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उत्तर प्रदेश एवं सागर संभाग के सीमावर्ती जिलों के आयुक्तों, पुलिस महानिरीक्षक, उप पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक में भाग लेंगे। शाम को सागर के लिये प्रस्थान करेंगे।
14 निःशक्तजनों को सहायता अनुदान स्वीकृत
छतरपुर/25 सितम्बर/उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग द्वारा जिले के 06 वर्ष से अधिक आयु के बहुविकलांग व मानसिक रूप से अविकसित निःशक्तजनों को सितम्बर 2013 से 500 रूपये प्रतिमाह सहायता अनुदान स्वीकृत किया गया है। इनमें जनपद पंचायत बिजावर के अंतर्गत नोनीबाई ग्राम पंचायत अनगौर, भवानी बाई ग्राम पंचायत विजयपुर, मूरत सिंह प्राम पंचायत गुलार, मालती ग्राम पंचायत जखरोन कला, घनश्याम ग्राम पंचायत जखरोन कला एवं दुर्गादास ग्राम पंचायत रजपुरा को सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह जनपद पंचायत छतरपुर के अंतर्गत बहीद बैहना मार्ग टोरिया खिड़की वार्ड नं. 6 एवं जितेन्द्र सटई रोड एम पी नगर वार्ड नं. 33 को, जनपद पंचायत लवकुशनगर के अंतर्गत मिथलेश ग्राम पंचायत माधोपुर को, जनपद पंचायत नौगांव के अंतर्गत निर्भल ग्राम पंचायत मानपुरा एवं चन्द्रकान्ता ग्राम पंचायत बैदार को, जनपद पंचायत राजनगर के अंतर्गत नीलम वार्ड नं. 14 राजनगर को एवं जनपद पंचायत बड़ामलहरा के अंतर्गत शीतेश ग्राम पंचायत सरगुवा को 500 रूपये सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें