छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 26 सितम्बर ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 26 सितंबर 2013

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 26 सितम्बर )

जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आज
      
छतरपुर/26 सितम्बर/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रजनन, मातृ, नवजात शिशु एवं किशोर स्वास्थ्य संबंधी सूचकाकों में सुधार हेतु 27 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से होटल जटाशंकर पैलेस, छतरपुर में जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई है। कार्यशाला में जिला स्तरीय अधिकारियों -कर्मचारियों को तकनीकी पैकेज एवं क्रियान्वयन संबंधी विषयों जैसे - समस्या निर्धारण, निगरानी, स्कोर बोर्ड, डेश बोर्ड बनाना, एकीकृत कार्ययोजना इत्यादि पर प्रशिक्षित किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी डा. के के चतुर्वेदी ने बताया कि जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशालाओं का आयोजन राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशो के तहत उच्च प्राथमिकता वाले जिलों में किया जा रहा है। उन्होंने कार्यशाला में संबंधितों से नियत समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है। 

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के आवेदन भेजने के दिशानिर्देश
       
छतरपुर/26 सितम्बर/जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत कर्नल सैमसन तिवारी द्वारा जिले के भूतपूर्व सैनिकों एवं विधवाओं को सूचित किया गया है कि जिनके बच्चे प्रोफेषनल डिग्री कोर्स कर रहे हैं वे प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना हेतु आवेदन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के माध्यम से भेज सकते हैं। आवेदन भेजने की योग्यता, नमूना एवं अन्य शर्तों की अधिक जानकारी हेतु जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, छतरपुर या दूरभाष क्रमांक 07682-245460 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

बजरंग स्वसहायता समूह का अनुबंध निरस्त
       
छतरपुर/26 सितम्बर/ मध्यान्ह भोजन में अनियमितता संबंधी शिकायतें  पाये जाने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने शासकीय प्राथमिक शाला महिलवार के स्वसहायता समूह का अनुबंध समाप्त कर दिया है। अनुबंध समाप्ति के पश्चात वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर शासकीय प्राथमिक शाला महिलवार में कार्यरत बजरंग स्वसहायता समूह का मध्यान्ह भोजन संबंधी कार्य जय मां काली स्वसहायता समूह को दिया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने यह जानकारी पत्र द्वारा सीईओ जनपद पंचायत राजनगर को अवगत करा दी है।

सात आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को कलेक्टर ने दिये नियुक्ति आदेश

chhatarpur news
छतरपुर/26 सितम्बर/महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत चयनित सात आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने आज अपने कक्ष में नियुक्ति आदेश प्रदान किये। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह एवं प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री ए.एस. शिवहरे मौजूद थे। जिन कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को नियुक्ति आदेश प्रदान किये गये उनमें एकीक्त बाल विकास परियोजना बक्स्वाहा के अंतर्गत आंगनवाडी केन्द्र मडदेवरा के लिए कार्यकर्ता एवं आगनवाडी केन्द्र वार्ड क्रमांक 1 बक्स्वाहा के लिए सहायिका, ईशानगर-2 परियोजना के अंतर्गत आंगनवाडी केन्द्र बगौता वार्ड क्रमांक 6 के लिए कार्यकर्ता, लवकुशनगर परियोजना के अंतर्गत आंगनवाडी केन्द्र पिपरी के लिए कार्यकर्ता, बिजावर के अंतर्गत आंगनवाडी केन्द्र हटवाहा के लिए कार्यकर्ता एवं अनगौर के लिए कार्यकर्ता तथा नौगांव -1 परियोजना के आंगनवाडी केन्द्र मडोरी के लिए सहायिका पद हेतु नियुक्ति पत्र प्रदान किए गये।

कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर राज्य के बाहर भ्रमण हेतु किसानों को रवाना किया

chhatarpur
छतरपुर/26 सितम्बर/कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत छतरपुर जिले के 14 कृषकों के वाहन को राज्य के बाहर भ्रमण पर जाने हेतु कलेक्टर डा. मसूद अख्तर ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कृषक उन्नत खेती के गृण सींखेंगे तथा विभिन्न कृषि संस्थानों व कृषि वैज्ञानिकों से संपर्क कर नई तकनीकी का ज्ञान अर्जित करेंगे। उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग श्री इन्द्रजीत सिंह बघेल ने बताया कि कृषकों का यह दल छतरपुर से भोपाल ,नागपुर, अमरावती, अकोला, अहमद नगर, नासिक, धुले एवं इन्दौर का भ्रमण कर 5 अक्टूबर 2013 को वापस छतरपुर लौटैगा। यह दल 10 दिनों तक भ्रमण पर रहेगा।

योजनाओं के क्रियान्वयन में बैंकों की लापरवाही वर्दाश्त नहीं  होगी- कलेक्टर
     
chhatarpur
छतरपुर/26 सितम्बर/शासन की विभिन्न योजनाओं में प्रगति बढ़ाई जाने के उद्देश्य से आज कलेक्ट्रेेट सभा कक्ष में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में डी.एल.सी.सी. की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि शासकीय योजनाओं के तहत बैंकों में भेजे गये। प्रकरण शीघ्रता से स्वीकृत किये जायें। प्रकरणों के स्वीकृत होने में बिलंव पर बैकों की लापरवाही वर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति- जनजाति के अत्याचार राहत के प्रकरण स्वीेकृत करने में लापरवाही नहीं की जाये। उन्होंने कहा कि यदि लापरवाही सामने आती है तो बैंकर्स के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि बैंकर्स प्रकरणों का परीक्षण करें और उन्हें अनावश्यक लंबित न रखें। हितग्राहियों को बैंक में बार-बार चक्कर न लगाना पडे़ं इस वात का विशेष घ्यान रखें। उन्होंने कहा कि किसान के्रडिट कार्ड बनाये जाने में गति लाई जाये। उन्होंने उपसंचालक कृषि को प्रत्येक बैंक में दो-दो आर.ए.ई.ओ. की डूयूटी लगाने के निर्देश दिए ताकि कोई भी पात्र किसान के.सी.सी. पाने से वंचित न रहे। उन्होनंे मुख्यमंत्री आवास मिशन एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत बैंकों को भेजे गये प्रकरण प्राथमिकता से स्वीकृत करने के निर्देश दिये। उन्होंने डी.पी.आई.पी. के अंतर्गत मध्यांचल ग्रामीण बैंक के अच्छे सहयोग की प्रशंसा की। साथ ही कार्य न करने वाले बैंकों को सचेत कर कडी हिदायत दी। बैठक मे ंबताया गया कि डी.पी.आई.पी. द्वारा एक हजार 414 प्रकरण स्वीकृति हेतु बैंको को भेजे गये थे। जिनमें से 975 प्रकरण स्वीकृत हो चुके हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार, सी.ई.ओ. जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द सिह, लीडबैंेक अधिकारी श्री रमेश तोमर सहित अन्य बैंकर्स एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे। .

5 अक्टूवर तक करें फसलों का सर्वे पूरा- मुख्य सचिव

chhatarpur
छतरपुर/26 सितम्बर/ प्रति माह आयोजित होने वाली परख कार्यक्रम की वीडियो कांफ्रंेस इस बार भी आयोजित की गई। वीडियो कांफ्रंेस के माध्यम से प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आर. परशुराम द्वारा सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिये गये कि वर्षा के कारण क्षतिगृस्त फसलों का सर्वे 5 अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाये। इसी तरह क्षतिगृस्त मकानों का भी सर्वे कर राहत राशि वितरित कर दी जाये। उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना का लाभ भी किसानों को दिलाया जाये। उन्होंने स्थानांतरित तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को तत्काल नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार गृहण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी का स्थानांतरण आगामी विधानसभा निर्वाचन को घ्यान में रखते हुए निरस्त नहीं किया जायेगा। इस अवसर पर स्थानीय एन.आई.सी. के सभा कक्ष में पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री व्ही के. सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार सी.ई.ओ. जिला पंचायत डा. सतेन्द्र सिंह, ए.एस.पी. श्री नीरज पाण्डेय सहित अन्य जिला अधिकारी मौजूद थे।

कलापथक दल कर रहा मतदाताओं को जागरूक

छतरपुर/26 सितम्बर/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु सभी विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौपीं हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा भी निरंतर मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है। अपनी जिम्मेदारियों के तहत  सामाजिक न्याय विभाग द्वारा कला पथक दल की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मतदाताओं को वोट के महत्व के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मतदाताओं में मतदान के प्रति कम रूझान से पिछले चुनावों में जिन ग्रामों में मतदान का प्रतिशत कम रहा है उन ग्रामों को चिन्हित कर कला पथक दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मतदान का महत्व समझाया जा रहा है। मतदान के महत्व पर कला पथक दल द्वारा आकर्षक नुक्कड नाटक, लोक गीत ग्रामों में प्रस्तुत किये जा रहे हंै। उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री वीरेश सिंह बघेल के कुशल निर्देशन में स्वीप प्लान के अंतर्गत जिले के कुछ चिन्हित ग्रामों में कलापथक दल के कलाकार रामचन्द्र सेनी, अश्विनी साहू, कैलास खरे, आलोक जैन एवं अजय खरे ने राजनगर जनपद पंचायत के ग्राम उदयपुरा, खजवा, छतरपुर जनपद पंचायत के ग्राम सुकवां, महेबा, बरकोंहा, कांटी, हिम्मतपुरा एवं चैका में रोचक प्रस्तुतियां देकर मतदान के प्रति जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अख्तर की संवेदनात्मक भावनाओं को परिलक्षित किया। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रम ग्राम गठेवरा, अतनियां, बगोता एवं मौराहा सहित जिले के अन्य चिन्हित ग्रामों में प्रस्तुत किये जायेंगे। ेकलेक्टर डा. अख्तर ने सभी मतदाताओं से आगामी चुनावों में अपना अमूल्य वोट डालने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं: