उप महानिरीक्षक पंजीयन ग्वालियर क्षेत्र श्री राजीव जैन का दौरा
राजस्व कर्मचारियों की मिली भगत से क्षेत्र में विकषित हो रही अवैधानिक कालौनियाॅ
नौगाॅव (छतरपुर ) मध्य प्रदेष सरकार व्दारा बनाये गये कानून की धज्जियाॅ को तोड़ कर काली कमाई करने बालों ने नया तरीका विकषित किया है । मध्य प्रदेष भू0रा0सं0 1959 की धारा 172 के ही नगर पालिका नगर पंचायत क्षेत्र में प्रस्तावित आवासीय कालौनी का नक्षा पास होने के कारण खेती की भूमि से आवास हेतू परिवर्तित होती है, पिछले दिनों छतरपुर जिला के पूर्व कलेक्टर श्री राजेष बहुगुणा ने अपने कार्यकाल में छतरपुर जिला में अवैद्यानिक कालौनियों के बिरूध्द एक अभियान चलाकर मध्य प्रदेष नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 339 क ख ग के तहत कार्यावाही करने के आदेष दिये थें तथा राजस्व अधिकारियों को भी आदेषित किया गया था कि प्रत्येक तहसील क्षेत्र के राजस्व अधिकारियों की जुम्मेदारी है िकवह खेती की भूमि के नामान्तरण करते समय राजस्व नियमों का पालन करें तथा एक किसान व्दारा यदि अवैद्यानिक कालौनियाॅ विकषित की जा रही है तो उनके बिरूध्द तत्काल कार्यावाही करें । नौगाॅव अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने जिला कलेक्टर के आदेष का पालन करते हुये नौगाॅव नगर पालिका हरपालपुर नगर पंचायत क्षेत्र में अनेक प्रकरण दर्ज करायें, अवैध कालौनियों को प्रबन्धक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व , खसरा -खतौनी में दर्ज कराने के बाद भी नौगाॅव के हल्का पटवारी की मिली भगत से बर्तमान में अवैद्यानिक कालोनियाॅ विकषित हो रही है । जानकार सूत्रों के अनुसार भू-माफियों ने मध्य प्रदेष भू0रा0सं0 1959 की धारा 172 भूमि परिवर्तन के स्थान पर 59 दो के तहत भूमि परिवर्तन टूकड़ों में कराने के बाद अवैद्य कालौनियों का स्वरूप बदला जा रहा है तथा लगातार पंजीयन विभाग में दस्तावेज पंजीयन हो रहे है । जबकि इस प्रकार के डायबर्सन की भूमि को बिक्रय करने पर प्रतिबंध होता है, इस धारा के तहत किसी पक्षकार को निजी मकान बनाने केलिए नक्षा पास कराने केलिए यह स्वीकृति दी जाती है । छतरपुर जिला कलेक्टर से क्षेत्रीय जनता अनुरोध करती है कि मध्य प्रदेष षासन के नियमों के बिरूध्द अवैद्यानिक खेती से आवासीय प्लाट बनाकर भूमि बिक्रय करने बालों के बिरूध्द जिला के भू-माफियों की सूची बनाकर अपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की माॅग की है ।
नौगाॅव नगर निरीक्षक ने खनिज विभाग की लापरवाही पर जाहिर की चिन्ता
- नौगाॅव धसान नदी से 100 ट्रेक्टर से अधिक प्रतिदिन अवैद्य रेत परिवहन करते है
नौगाॅव (छतरपुर ) छतरपुर जिला में भू-माफियाॅ के साथ साथ - खनिज माफिओं का भी जाल फैला हुआ है जिसका बाकायदा प्रत्येक जगह महिना बधाॅ होने के कारण कानून की धज्जियाॅ उड़ाई जाती है जान कर भी खनिज विभाग के अधिकार अनजान बनकर आॅखों पर पअ्टी बाॅध कर मध्य प्रदेष सरकार को राजस्व की क्षति पहुूचाते है क्यों कि भृष्टाचार की रोटी के टृकड़ों पर कर्मचारी बिक जाते है । नौगाॅव तहसील क्षेत्र की धसान नदी से प्रतिदिन एक सौ से अधिक ट्रेक्टर तथा 15 ट्रक प्रतिदिन ओवर लोड रेत लेकर नौगाॅव नगर के मध्य से निकलते है, नगर के मध्य से ओवर लोड टेªक्टर व ट्रक निकलने से आये दिन दुघर्टनायें होती है तथा डामर सड़की पूरी तरह से चैपट हो जाती है, इस संबंध में नगर निरीक्षक नौगाॅव श्री डी डी आजाद को बताया गया तो उन्होने कहा कि पुलिस इस अवैद्यानिक कारोवार के लिए खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग के साथ मिलकर अभियान चलाकर धर पकड़ करेगेी , लेकिन पुलिस का कहना है कि पुलिस सीधे तौर पर खनिज विभाग के कार्य में हस्ताक्षेप नही कर सकती है इसलिए खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को चाहिये कि वह समय समय पर नौगाॅव धसान नदी, दौरिया, पुतरया, मऊ सहानिया, मानपुरा, लुगासी, क्षेत्रों में छापामारी करते हुये अवैद्यानिक खनिज संपत्ति के दोहन पर रोक लगा सकती है पुलिस की जहां मदद होगी पुलिस साथ रहेगी । नौगाॅव नगर के मध्य से सुबह 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक नौगाॅव धसान नदी से 100 ट्रेक्टर से अधिक प्रतिदिन अवैद्य रेत परिवहन करते है इनको किसी भी दिन कभी भी पकड़ा जाता सकता है । यदि अधिकारियों की मिली भगत नही है तो एक योजना बध्द तरीके से अवैद्यानिक रेत , पत्थर वालू के परिवहन पर कार्यावाही जनहित में आवष्यक है ।
नौगाॅव बस स्टेन्ड पर यातायात प्रभारी उमाषंकर चतुर्वेदी की हुई नियुक्ति
नौगाॅव (छतरपुर ) छतरपुर जिला पुलिस अधीक्षक श्री ललितष्षाक्यवार जी ने नौगाॅव की जनता की माॅग को देखते हुये नौगाॅव नगर की सुन्दर व्यवस्थित यातायात बनाये रखने के लिए एक थानेदार उप निरीक्षक श्री उमाषंकर चतुर्वेदी को पदस्थ कर दिया है, जिनका सम्पर्क नं0 9893522582 है, यातायात के या बाहन दुघर्टना ओवर लोडिंग आदि की आप तत्काल जानकारी यातायात प्रभारी को दे सकते है । उप निरीक्षक श्री उमाषंकर चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेषानुसार नौगाॅव में यातायात को चुस्त -दुरस्त करने केलिए नियुक्ति की गई है, नगर व आस पास यातायात की समस्याओं को बस स्टेन्ड नौगाॅव या थाना में सूचना आने पर तत्काल कार्यावाही की जावेगी । उन्होने बस स्टेन्ड एवं बाहनों में सुरक्षा की दृष्टि से निगरानी करनी जारी कर दी है ।
राहुल मिश्रा जिला बदर घोषित
छतरपुर/27 सितम्बर/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने गढ़ीमलहरा निवासी 50 वर्षीय अपराधी राहुल मिश्रा तनय जर्नादन मिश्रा को 03 अक्टूबर 2013 को सायं 5 बजे से एक वर्ष की अवधि हेतु जिला बदर घोषित किया है। उन्होंने उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक, छतरपुर के प्रतिवेदन के आधार पर की है। आरोपी पर गढ़ीमलहरा एवं थाना क्षेत्रों के अंतर्गत ग्रामीण व शहरी इलाके में वर्ष 1992 से अवैध शस्त्र रखने, राहगीरों के साथ छेड़छाड़ करने, मारपीट करने, जानलेवा हमला करने, अश्लील गालियां देने, बलात्कार, अवैध शस्त्र से फायर करने, पैसों की अवैध मांग करने सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप है। अपराधी राहुल मिश्रा की बढ़ती आपराधिक गतिविधियों एवं क्षेत्र की जनता में व्याप्त भय को ध्यान में रखकर जिला दण्डाधिकारी डाॅ. अख्तर ने म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3,;2द्ध एवं 5-6 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर जिला बदर की कार्यवाही की है। जिला बदर के दौरान अपराधी छतरपुर जिले सहित समीपवर्ती सीमा पर लगे जिलों की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित रहेगा। किसी न्यायालय में प्रकरण की स्थिति में पेशी के एक दिवस पूर्व उपस्थित हो सकेगा, लेकिन पेशी समाप्ति के 6 घंटे के भीतर जिला छोड़ना होगा।
खनिज पत्थर पट्टाधारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
छतरपुर/27 सितम्बर/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने क्रेशर से गिट्टी निर्माण करने वाले कुल 5 खनिज पत्थर पट्टेधारियों को नियमों, शर्तों एवं अनुबंध पत्र के प्रावधानों का उल्लघंन करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है, साथ ही बकाया राशि नोटिस प्राप्ति से 30 दिवस के भीतर निर्धारित शीर्ष में जमा कराने के निर्देश दिये हैं। जिन खनिज पत्थर पट्टाधारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं एवं निर्धारित राशि जमा कराने हेतु निर्देशित किया गया है, उनमें मेसर्स हीरा स्टोन क्रेशर, गिबहना तहसील मोंदहा जनपद हमीरपुर को 2 लाख 59 हजार 786 रूपये, विक्रम कुमार पटेल तनय एन डी पटेल निवासी महाराजा महाविद्यालय के सामने छतरपुर को 3 लाख 40 हजार रूपये, श्रीमती फूलारानी पत्नी श्री ठाकुर प्रसाद मिश्रा निवासी भड़ार तहसील लवकुशनगर को 38 हजार रूपये, जगदीप सिंह तनय लक्ष्मी सिंह निवासी मनवारा तहसील गौरिहार को 1 लाख 63 हजार 20 रूपये तथा दिलीप सिंह तनय लक्ष्मी सिंह निवासी मनवारा तहसील गौरिहार को 1 लाख 63 हजार 20 रूपये जमा कराना होंगे। उक्त खनिज पत्थर पट्टाधारियों को 29 अक्टूबर 2013 को कलेक्टर कार्यालय, छतरपुर में उपस्थित होकर कारण बताओ नोटिस का जवाब देना होगा।
जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न
छतरपुर/27 सितम्बर/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रजनन, मातृ, नवजात शिशु एवं किशोर स्वास्थ्य संबंधी सूचकाकों में सुधार हेतु होटल जटाशंकर पैलेस, छतरपुर में जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में जिला स्तरीय अधिकारियों -कर्मचारियों को तकनीकी पैकेज एवं क्रियान्वयन संबंधी विषयों जैसे -समस्या निर्धारण, निगरानी, स्कोर बोर्ड, डेश बोर्ड बनाना, एकीकृत कार्ययोजना इत्यादि पर प्रशिक्षित किया गया। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रयास किये जायें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के औसत से छतरपुर जिले में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर ज्यादा है, इसलिये इसको कम करने के लिये विशेष प्रयास की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यशालायें विकासखण्ड स्तर पर आयोजित की जायें, जिनमें स्वास्थ्य विभाग के कार्यकतर्जाओं को आवश्यक जानकारी दी जाये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता लोगों में जागरूकता फैलाने की कोशिश करें। उन्होंने निर्देशित करते हुये कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह प्रयास किया जाये कि अधिकतर प्रसव संस्थागत ही हों। उन्होंने गर्भवती महिलाओं में नियमित टीकाकरण एवं आयरन व फोलिक एसिड की गोलियां वितरित करने के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को अपने स्वास्थ्य की देखभाल के प्रति जागरूक किया जाये। कार्यशाला में भोपाल से पधारी राज्य कार्यक्रम प्रतिनिधि रितु घोष ने कहा कि महिलाओं में एनीमिया बीमारी को दूर करने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग बाल जीवन के संरक्षण एवं सुरक्षित मातृत्व के लिये व्यापक दृष्टिकोण और प्रतिबद्धता रखकर कार्य कर रहा है। उन्होंने कार्यशाला के उद्देश्य एवं अवधारणा पर विस्तृत जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. के के चतुर्वेदी ने बताया कि जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशालाओं का आयोजन राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशों के तहत उच्च प्राथमिकता वाले जिलों में किया जा रहा है। प्रदेश में ऐसे 17 जिले चयनित किये गये हैं, जिनमें से छतरपुर भी एक है।
पन्ना बाॅयोस्फीयर रिजर्व कार्य प्रबंधन योजना पर बैठक सम्पन्न
छतरपुर/27 सितम्बर/पन्ना बाॅयोस्फीयर रिजर्व कार्यप्रबंधन योजना पर कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में वर्ष 2013-14 के लिये नवीन योजना प्रस्ताव एवं वर्ष 2014-15 से 2018-19 के लिये पंचवर्षीय योजना तैयार करने पर विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि पन्ना बाॅयोस्फीयर रिजर्व क्षेत्र के अंतर्गत ऐसे प्रयास किये जायें, जिससे लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकें। उन्होंने कहा कि इसके लिये संबंधित विभाग अपनी योजना तैयार कर 15 अक्टूबर तक प्रस्ताव भेजना सुनिश्चित् करें। उन्होंने निर्देश दिये कि योजना में उन सभी कार्यों को सम्मिलित किया जाये जो उन्हें निर्धारित अवधि एवं बजट राशि में पूरा करना है। उन्होंने परंपरागत वस्तुओं का संरक्षण करने पर भी बैठक में चर्चा की। बैठक में बताया गया कि पन्ना बाॅयोस्फीयर रिजर्व 25 अगस्त 2011 को घोषित किया गया था। बैठक में सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह, अतिरिक्त सीईओ श्री ए बी खरे, ईई पीएचई श्री पी के गुरू सहित मत्स्य, कृषि, पशु पालन, स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
मदिरा के अवैध परिवहन पर जप्त मोटर साइकिल नीलाम होगी
छतरपुर/27 सितम्बर/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने विगत् 27 अप्रैल 2012 को गठेवरा तिराहा में लगभग 53 लीटर मदिरा का अवैध रूप से परिवहन करते पाये जाने पर आबकारी अधिनियम की धारा 47 क 2 के तहत जप्त की गई टीवीएस स्पोटर््स मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-16 एमई 4941 को नीलाम कराने के निर्देश सहायक आबकारी आयुक्त को दिये हैं। उल्लेखनीय है कि इमलिया थाना राजनगर निवासी राजेश तिवारी तनय चंद्रभान तिवारी को मदिरा का अवैध परिवहन करते पाया गया था।
सोशल मीडिया से जुड़ेंगे बिजली उपभोक्ता
छतरपुर/27 सितम्बर/मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने बिजली उपभोक्ताओं से सीधा संवाद करने और उनकी शिकायतों के निराकरण के लिये सोशल मीडिया को भी माध्यम बनाया है। कम्पनी की वेबसाइट को फेसबुक तथा ट्वीटर से लिंक किया गया है। इससे इंटरनेट फ्रेण्डली हो चुके युवाओं द्वारा कम्पनी की योजनाओं, कार्य-प्रणाली तथा उपभोक्ता सुविधा आदि से संबंधित सुझाव एवं शिकायतों को भेजने के लिये इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उपभोक्ता यह कार्य फेसबुक, ट्वीटर एवं ई-मेल के माध्यम से कर सकेंगे। कम्पनी के प्रबंध संचालक श्री सुखवीर सिंह के अनुसार वेबसाइट उचम्रण्बवण्पद को फेसबुक, ट्वीटर और फीडबेक से लिंक करते हुए इसके आॅईकांस को वेबसाइट के होम पेज पर स्थापित किया गया है । अब उपभोक्ता सोशल मीडिया के इन माध्यम से भी योजनाओं के साथ ही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे । कम्पनी द्वारा फीडबेक के माध्यम से प्राप्त उपभोक्ताओं के विचारों, सुझावों तथा शिकायतों पर कार्यवाही किये जाने की व्यवस्था भी की गई है । उपभोक्ता कम्पनी के फेसबुक अकाउंट उच मंेज कपेबवउ ट्वीटर अकाउंट उच मंेज कपेबवउ तथा ई-मेल उचमंेजकपेबवउ उचम्रण्बवण्पद का उपयोग कर कम्पनी से सीधा संवाद कर सकते हैं ।
कम्पनी ने बिजली उपभोक्ताओं को सोशल मीडिया के माध्यम से जोड़ने के लिये अपनी वेबसाइट को अपग्रेड किया है। वेबसाइट पर लाॅग-इन करने पर कम्पनी क्षेत्र की प्रगति, योजनाओं, सुविधाओं, आॅनलाइन बिल भुगतान प्रणाली आदि की जानकारी उपभोक्ताओं को दी जा रही है।
चयन हेतु पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी
छतरपुर/27 सितम्बर/स्वास्थ्य विभाग में ओएसटी योजना के अंतर्गत आईसीटीसी केंद्र खजुराहो में एएनएम, काउंसलर, डाटा मैनेजर तथा लैब टेक्नीशियन पद के पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची का प्रदर्शन जिले की वेबसाइट में किया गया है। सूची में किसी भी प्रकार की त्रृटि पाये जाने पर अभ्यर्थी अपनी आपत्ति लिखित रूप से सीएमएचओ कार्यालय में 7 दिवस के भीतर जमा कर सकते हैं।
सामाजिक न्याय विभाग द्वारा किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक
छतरपुर/27 सितम्बर/क्या आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है, क्या आपका मतदाता फोटो परिचय पत्र अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है, तो अपने निकटतम मतदाता सुविधा केंद्र पर जाकर प्रारूप-6 में आवेदन भरकर जमा करें। यह जानकारी दी जा रही है, जिले के सामाजिक न्याय विभाग के द्वारा। उप संचालक, सामाजिक न्याय श्री वीरेश सिंह बघेल ने बताया कि स्वीप प्लान के तहत मतदाताओं को मतदान का महत्व समझाने के उद्देश्य से जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसका निर्वहन इस कार्यालय के माध्यम से भली-भांति किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मजबूत लोकतंत्र के लिये सबकी भागीदारी जरूरी है। यह जानकारी मतदाताओं को प्रदान की जा रही है। भारत का हर वह नागरिक जिसकी आयु 1 जनवरी 2013 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिये पात्र है। उन्होंने बताया कि भारत दुनिया का सबसे बढ़ा लोकतांत्रिक देश है। लोकतंत्र की नींव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया है, जिसमें प्रत्येक मतदाता की सहभागिता सबसे महत्पूर्ण है। मतदान की पात्रता के लिये मतदाता का वोटर लिस्ट में नाम होना अनिवार्य है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2013 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूची विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा प्रतिवर्ष अद्यतन की जाती है। छूटे हुये पात्र मतदाता निःशुल्क फाॅर्म प्राप्त कर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं।
राहुल मिश्रा जिला बदर घोषित
छतरपुर/27 सितम्बर/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने गढ़ीमलहरा निवासी 50 वर्षीय अपराधी राहुल मिश्रा तनय जर्नादन मिश्रा को 03 अक्टूबर 2013 को सायं 5 बजे से एक वर्ष की अवधि हेतु जिला बदर घोषित किया है। उन्होंने उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक, छतरपुर के प्रतिवेदन के आधार पर की है। आरोपी पर गढ़ीमलहरा एवं थाना क्षेत्रों के अंतर्गत ग्रामीण व शहरी इलाके में वर्ष 1992 से अवैध शस्त्र रखने, राहगीरों के साथ छेड़छाड़ करने, मारपीट करने, जानलेवा हमला करने, अश्लील गालियां देने, बलात्कार, अवैध शस्त्र से फायर करने, पैसों की अवैध मांग करने सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप है। अपराधी राहुल मिश्रा की बढ़ती आपराधिक गतिविधियों एवं क्षेत्र की जनता में व्याप्त भय को ध्यान में रखकर जिला दण्डाधिकारी डाॅ. अख्तर ने म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3,;2द्ध एवं 5-6 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर जिला बदर की कार्यवाही की है। जिला बदर के दौरान अपराधी छतरपुर जिले सहित समीपवर्ती सीमा पर लगे जिलों की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित रहेगा। किसी न्यायालय में प्रकरण की स्थिति में पेशी के एक दिवस पूर्व उपस्थित हो सकेगा, लेकिन पेशी समाप्ति के 6 घंटे के भीतर जिला छोड़ना होगा।
खनिज पत्थर पट्टाधारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
छतरपुर/27 सितम्बर/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने क्रेशर से गिट्टी निर्माण करने वाले कुल 5 खनिज पत्थर पट्टेधारियों को नियमों, शर्तों एवं अनुबंध पत्र के प्रावधानों का उल्लघंन करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है, साथ ही बकाया राशि नोटिस प्राप्ति से 30 दिवस के भीतर निर्धारित शीर्ष में जमा कराने के निर्देश दिये हैं। जिन खनिज पत्थर पट्टाधारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं एवं निर्धारित राशि जमा कराने हेतु निर्देशित किया गया है, उनमें मेसर्स हीरा स्टोन क्रेशर, गिबहना तहसील मोंदहा जनपद हमीरपुर को 2 लाख 59 हजार 786 रूपये, विक्रम कुमार पटेल तनय एन डी पटेल निवासी महाराजा महाविद्यालय के सामने छतरपुर को 3 लाख 40 हजार रूपये, श्रीमती फूलारानी पत्नी श्री ठाकुर प्रसाद मिश्रा निवासी भड़ार तहसील लवकुशनगर को 38 हजार रूपये, जगदीप सिंह तनय लक्ष्मी सिंह निवासी मनवारा तहसील गौरिहार को 1 लाख 63 हजार 20 रूपये तथा दिलीप सिंह तनय लक्ष्मी सिंह निवासी मनवारा तहसील गौरिहार को 1 लाख 63 हजार 20 रूपये जमा कराना होंगे। उक्त खनिज पत्थर पट्टाधारियों को 29 अक्टूबर 2013 को कलेक्टर कार्यालय, छतरपुर में उपस्थित होकर कारण बताओ नोटिस का जवाब देना होगा।
जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न
- मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कम करने के प्रयास करें: कलेक्टर
छतरपुर/27 सितम्बर/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रजनन, मातृ, नवजात शिशु एवं किशोर स्वास्थ्य संबंधी सूचकाकों में सुधार हेतु होटल जटाशंकर पैलेस, छतरपुर में जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में जिला स्तरीय अधिकारियों -कर्मचारियों को तकनीकी पैकेज एवं क्रियान्वयन संबंधी विषयों जैसे -समस्या निर्धारण, निगरानी, स्कोर बोर्ड, डेश बोर्ड बनाना, एकीकृत कार्ययोजना इत्यादि पर प्रशिक्षित किया गया। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रयास किये जायें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के औसत से छतरपुर जिले में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर ज्यादा है, इसलिये इसको कम करने के लिये विशेष प्रयास की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यशालायें विकासखण्ड स्तर पर आयोजित की जायें, जिनमें स्वास्थ्य विभाग के कार्यकतर्जाओं को आवश्यक जानकारी दी जाये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता लोगों में जागरूकता फैलाने की कोशिश करें। उन्होंने निर्देशित करते हुये कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह प्रयास किया जाये कि अधिकतर प्रसव संस्थागत ही हों। उन्होंने गर्भवती महिलाओं में नियमित टीकाकरण एवं आयरन व फोलिक एसिड की गोलियां वितरित करने के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को अपने स्वास्थ्य की देखभाल के प्रति जागरूक किया जाये। कार्यशाला में भोपाल से पधारी राज्य कार्यक्रम प्रतिनिधि रितु घोष ने कहा कि महिलाओं में एनीमिया बीमारी को दूर करने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग बाल जीवन के संरक्षण एवं सुरक्षित मातृत्व के लिये व्यापक दृष्टिकोण और प्रतिबद्धता रखकर कार्य कर रहा है। उन्होंने कार्यशाला के उद्देश्य एवं अवधारणा पर विस्तृत जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. के के चतुर्वेदी ने बताया कि जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशालाओं का आयोजन राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशों के तहत उच्च प्राथमिकता वाले जिलों में किया जा रहा है। प्रदेश में ऐसे 17 जिले चयनित किये गये हैं, जिनमें से छतरपुर भी एक है।
पन्ना बाॅयोस्फीयर रिजर्व कार्य प्रबंधन योजना पर बैठक सम्पन्न
छतरपुर/27 सितम्बर/पन्ना बाॅयोस्फीयर रिजर्व कार्यप्रबंधन योजना पर कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में वर्ष 2013-14 के लिये नवीन योजना प्रस्ताव एवं वर्ष 2014-15 से 2018-19 के लिये पंचवर्षीय योजना तैयार करने पर विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि पन्ना बाॅयोस्फीयर रिजर्व क्षेत्र के अंतर्गत ऐसे प्रयास किये जायें, जिससे लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकें। उन्होंने कहा कि इसके लिये संबंधित विभाग अपनी योजना तैयार कर 15 अक्टूबर तक प्रस्ताव भेजना सुनिश्चित् करें। उन्होंने निर्देश दिये कि योजना में उन सभी कार्यों को सम्मिलित किया जाये जो उन्हें निर्धारित अवधि एवं बजट राशि में पूरा करना है। उन्होंने परंपरागत वस्तुओं का संरक्षण करने पर भी बैठक में चर्चा की। बैठक में बताया गया कि पन्ना बाॅयोस्फीयर रिजर्व 25 अगस्त 2011 को घोषित किया गया था। बैठक में सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह, अतिरिक्त सीईओ श्री ए बी खरे, ईई पीएचई श्री पी के गुरू सहित मत्स्य, कृषि, पशु पालन, स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
मदिरा के अवैध परिवहन पर जप्त मोटर साइकिल नीलाम होगी
छतरपुर/27 सितम्बर/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने विगत् 27 अप्रैल 2012 को गठेवरा तिराहा में लगभग 53 लीटर मदिरा का अवैध रूप से परिवहन करते पाये जाने पर आबकारी अधिनियम की धारा 47 क 2 के तहत जप्त की गई टीवीएस स्पोटर््स मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-16 एमई 4941 को नीलाम कराने के निर्देश सहायक आबकारी आयुक्त को दिये हैं। उल्लेखनीय है कि इमलिया थाना राजनगर निवासी राजेश तिवारी तनय चंद्रभान तिवारी को मदिरा का अवैध परिवहन करते पाया गया था।
सोशल मीडिया से जुड़ेंगे बिजली उपभोक्ता
- पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी की वेबसाइट फेसबुक तथा ट्वीटर से हुई लिंक
छतरपुर/27 सितम्बर/मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने बिजली उपभोक्ताओं से सीधा संवाद करने और उनकी शिकायतों के निराकरण के लिये सोशल मीडिया को भी माध्यम बनाया है। कम्पनी की वेबसाइट को फेसबुक तथा ट्वीटर से लिंक किया गया है। इससे इंटरनेट फ्रेण्डली हो चुके युवाओं द्वारा कम्पनी की योजनाओं, कार्य-प्रणाली तथा उपभोक्ता सुविधा आदि से संबंधित सुझाव एवं शिकायतों को भेजने के लिये इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उपभोक्ता यह कार्य फेसबुक, ट्वीटर एवं ई-मेल के माध्यम से कर सकेंगे। कम्पनी के प्रबंध संचालक श्री सुखवीर सिंह के अनुसार वेबसाइट उचम्रण्बवण्पद को फेसबुक, ट्वीटर और फीडबेक से लिंक करते हुए इसके आॅईकांस को वेबसाइट के होम पेज पर स्थापित किया गया है । अब उपभोक्ता सोशल मीडिया के इन माध्यम से भी योजनाओं के साथ ही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे । कम्पनी द्वारा फीडबेक के माध्यम से प्राप्त उपभोक्ताओं के विचारों, सुझावों तथा शिकायतों पर कार्यवाही किये जाने की व्यवस्था भी की गई है । उपभोक्ता कम्पनी के फेसबुक अकाउंट उच मंेज कपेबवउ ट्वीटर अकाउंट उच मंेज कपेबवउ तथा ई-मेल उचमंेजकपेबवउ उचम्रण्बवण्पद का उपयोग कर कम्पनी से सीधा संवाद कर सकते हैं ।
कम्पनी ने बिजली उपभोक्ताओं को सोशल मीडिया के माध्यम से जोड़ने के लिये अपनी वेबसाइट को अपग्रेड किया है। वेबसाइट पर लाॅग-इन करने पर कम्पनी क्षेत्र की प्रगति, योजनाओं, सुविधाओं, आॅनलाइन बिल भुगतान प्रणाली आदि की जानकारी उपभोक्ताओं को दी जा रही है।
चयन हेतु पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी
छतरपुर/27 सितम्बर/स्वास्थ्य विभाग में ओएसटी योजना के अंतर्गत आईसीटीसी केंद्र खजुराहो में एएनएम, काउंसलर, डाटा मैनेजर तथा लैब टेक्नीशियन पद के पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची का प्रदर्शन जिले की वेबसाइट में किया गया है। सूची में किसी भी प्रकार की त्रृटि पाये जाने पर अभ्यर्थी अपनी आपत्ति लिखित रूप से सीएमएचओ कार्यालय में 7 दिवस के भीतर जमा कर सकते हैं।
सामाजिक न्याय विभाग द्वारा किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक
छतरपुर/27 सितम्बर/क्या आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है, क्या आपका मतदाता फोटो परिचय पत्र अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है, तो अपने निकटतम मतदाता सुविधा केंद्र पर जाकर प्रारूप-6 में आवेदन भरकर जमा करें। यह जानकारी दी जा रही है, जिले के सामाजिक न्याय विभाग के द्वारा। उप संचालक, सामाजिक न्याय श्री वीरेश सिंह बघेल ने बताया कि स्वीप प्लान के तहत मतदाताओं को मतदान का महत्व समझाने के उद्देश्य से जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसका निर्वहन इस कार्यालय के माध्यम से भली-भांति किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मजबूत लोकतंत्र के लिये सबकी भागीदारी जरूरी है। यह जानकारी मतदाताओं को प्रदान की जा रही है। भारत का हर वह नागरिक जिसकी आयु 1 जनवरी 2013 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिये पात्र है। उन्होंने बताया कि भारत दुनिया का सबसे बढ़ा लोकतांत्रिक देश है। लोकतंत्र की नींव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया है, जिसमें प्रत्येक मतदाता की सहभागिता सबसे महत्पूर्ण है। मतदान की पात्रता के लिये मतदाता का वोटर लिस्ट में नाम होना अनिवार्य है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2013 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूची विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा प्रतिवर्ष अद्यतन की जाती है। छूटे हुये पात्र मतदाता निःशुल्क फाॅर्म प्राप्त कर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें