सोशल मीडिया में संस्थागत उपस्थिति हो जरूरी : तिवारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 25 सितंबर 2013

सोशल मीडिया में संस्थागत उपस्थिति हो जरूरी : तिवारी

manish tiwari
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने राज्य सरकारों से सोशल मीडिया में संस्थागत उपस्थिति दर्ज कराने की मांग की है।  तिवारी ने मेघालय के स्थानीय अंग्रेजी दैनिक 'द शिलांग टाइम्स' के 69वें स्थापना दिवस पर शिलांग में मंगलवार शाम आयोजित कार्यक्रम में कहा, "सोशल मीडिया सबसे बड़ा अनियंत्रित स्थान है, और मानव के इतिहास में विभिन्न स्थानों में रह रहे लोगों के हाथों इतनी बड़ी ताकत कभी नहीं रही है।" उन्होंने कहा, "मीडिया की आजादी को नियामकों के हाथों में दे देना महंगा साबित होगा।"

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन को सोशल मीडिया में आधिकारिक उपस्थिति दर्ज करानी चाहिए। तिवारी ने इसके कार्यान्वयन में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा मदद की पेशकश किए जाने का वादा भी किया।  तिवारी ने कहा कि उनके मंत्रालय ने एक नई मीडिया इकाई गठित की है जो सोशल मीडिया के मंच के प्रसार और संचार की जरूरत पर ध्यान देगी।

उन्होंने कहा कि सूचना के साधन का लोकतांत्रीकरण करना खतरना है, क्योंकि इसके लिए कोई नियम-कानून नहीं बनाया गया है।  उन्होंने कहा, "आधुनिक सोशल मीडिया का दुर्भाग्यवश कोई कानून मौजूद नहीं है, और मेरी चिंता यह है कि अगर इस तरह का कोई नियम-कानून जल्द नहीं बना या विभिन्न देश इस पर सहमत नहीं हुए तो इंटरनेट पर ज्वालामुखी नजर आएगा जैसा कि हमें वर्ल्ड वाइड वेब के उदय को देखा है।"

उन्होंने कहा कि किसी प्रलयंकारी प्रभाव से बचने के लिए विभिन्न देशों के लिए यह आवश्यक है कि वे सोशल मीडिया की इस सभ्यता के लिए आम नियम बनाने पर सहमत हों, जो कि वास्तविक दुनिया को भी प्रभावित कर सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: