बिहार, : कलक्टरियों पर सी॰पी॰आई॰ का राज्यव्यापी प्रदर्शन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 26 सितंबर 2013

बिहार, : कलक्टरियों पर सी॰पी॰आई॰ का राज्यव्यापी प्रदर्शन

cpi logo
पटना, 26 सितंबर। बेलगाम महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, सर्वव्यापी भ्रष्टाचार, अनियंत्रित अपराध, सांप्रदायिक हिंसा और दलितों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने  राज्य की कलक्टरियों पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया और 25 अक्तूबर, 2013 को पटना में होने वाली जनाक्रोश रैली में भाग लेने के लिए ‘‘पटना चलो’’ का आह्वान किया। 

इन रैलियों के जरिये पार्टी ने स्थानीय मांगों के अलावा मांग की कि राज्य के सभी 6 लाख आश्रयहीनों (बेघर भूमिहीन परिवारों) को 10-10 डिसमिल वासगीत जमीन, सभी 21 लाख भूमिहीन खेत मजदूर परिवारों को एक-एक एकड़ जोत की जमीन दी जाये, पर्चाधारियों को जमीन पर कब्जा और कब्जाधारियों को जमीन का पर्चा दिया जाये, लघु जोत कृषि नीति बनयाी जाये जिसके तहत किसानों को सस्ती खाद-बीज-डीजल-कृषि ऋण दिया जाये, बाढ़-सुखाड़-बिजली संकट का स्थायी समाधान किया जाये, नियोजित और वित्तरहित शिक्षकों, अन्य सरकारी कर्मियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं और आशाकर्मियों को सरकारी वेतनमान दिया जाये, सूखा पीडि़तों का तमाम कर्ज और लगान माफ किया जाये और उन्हें तमाम मान्य राहत दी जाये, सांप्रदायिक तनाव फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाये आदि।

पार्टी के तमाम राज्य नेताओं आज के इन जिला प्रदर्शनों में भाग लिया, जैसे  राज्य सचिवमंडल सदस्य जब्बार आलम ने सीवान में, राम चन्द्र महतो ने समस्तीपुर में, जितेन्द्र नाथ ने लखीसराय में, चक्रधर प्रसाद सिंह ने पटना में जानकी पासवान ने गया में और राम नरेश पांडेय ने दरभंगा की रैलियों को संबोधित किया। सहरसा जिला रैली एक दिन पहले 25 सितंबर को हुई जिसकों राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य यू॰एन॰ मिश्र, राज्य सचिवमंडल सदस्य जितेन्द्र नाथ और राज्य कार्यकारिणी सदस्य ओम प्रकाश नारायण ने संबोधित किया।

इन जिलों के अलावा पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, नवादा, औरंगाबाद, कैमूर, सारण, भोजपुर, गोपालगंज, कटिहार, जहानाबाद, भागलपुर, मुंगेर, जमुई, मधेपुरा, अरवल, सारण, सुपौल, वैशाली, बक्सर, अररिया आदि जिलों से कलक्टरी पर जोरदार प्रदर्शन होने की सूचना आयी है जिन्हें पार्टी के राज्य कार्यकारिणी और राज्य परिषद सदस्यों ने संबोधित किया। सभी जगह नेताओं ने 25 अक्टूबर को पटना में होने वाली जनाक्रोश रैली की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया।

कोई टिप्पणी नहीं: