दिल्ली दुष्कर्म पर कोर्ट शुक्रवार को सुनाएगा सजा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 11 सितंबर 2013

दिल्ली दुष्कर्म पर कोर्ट शुक्रवार को सुनाएगा सजा

saket court
दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को, पिछले वर्ष 16 दिसंबर की रात चलती बस में एक 23 वर्षीय युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के चारों दोषियों के खिलाफ सजा पर फैसला बुधवार को सुरक्षित रख लिया। सजा शुक्रवार को सुनाई जाएगी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश योगेश खन्ना ने कहा कि वह 13 सितंबर को फैसला सुनाएंगे।

अतिरिक्त सरकारी वकील दयन कृष्ण ने 23 वर्षीय युवती के साथ पिछले वर्ष 16 दिसंबर की रात हुए सामूहिक दुष्कर्म और उसके कारण बाद में पीड़िता की हुई मौत के लिए दोषी करार दिए गए सभी चारों आरोपियों के लिए मृत्युदंड की मांग की। 

पुलिस ने हमलावरों के लिए मृत्युदंड की मांग करते हुए कहा कि इस क्रूर अपराध के लिए वे केवल मृत्युदंड के काबिल हैं। बचाव पक्ष ने उदारता की अपील की और कहा कि अपराध अचानक हुआ और यह पूर्व नियोजित नहीं था।  चारों आरोपियों को मंगलवार को सामूहिक दुष्कर्म, हत्या, हत्या के प्रयास और अपहरण सहित कई अन्य अरोपों में दोषी ठहराया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं: