शारदा समूह चिट फंड घोटाले को लेकर पुलिस पूछताछ का सामना करने वाले तृणमूल कांग्रेस के सांसद कुणाल घोष ने रविवार को पार्टी से इस मुद्दे पर एक आंतरिक जांच समिति गठित करने का आग्रह किया ताकि पार्टी से जुड़े ब्योरों को सार्वजनिक होने से रोका जा सके।
राज्यसभा के सदस्य घोष ने लगातार दूसरे दिन रविवार को पुलिस पूछताछ खत्म होने के बाद कहा, "मैं महसूस करता हूं कि पार्टी अपना आयोग गठित करे, क्योंकि कुछ चीजें ऐसी हैं जिसका खुलासा प्रशासनिक जांच के दौरान यदि मैंने कर दिया तो उससे पार्टी को शर्मिदा होना पड़ सकता है।"
पत्रकार से नेता बने सांसद ने कहा कि उन्होंने पार्टी के नेताओं को शारदा घोटाले की जांच के लिए समिति बनाने के लिए लिखा है ताकि वे पार्टी के भीतर इन चीजों पर चर्चा कर सकें और संवेदनशील ब्योरों को सार्वजनिक होने से बचाया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें