दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के 13 सितंबर को होने वाले चुनाव में हिस्सा ले रहे उम्मीदवार विश्वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो और वेबसाइट के जरिए प्रचार कर सकेंगे। यह जानकारी मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में दी गई। बयान के मुताबिक, "जनता तक उम्मीदवारों की पहुंच बढ़ाने के अवसर उपलब्ध कराने के लिए विश्वविद्यालय ने वेबसाइट और सामुदायिक रेडियो पर भाषण प्रसारित करने की अनुमति देने का फैसला किया है।"
भाषण को पहले सत्यापित किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त, मुख्य निर्वाचन अधिकारी और निर्वाचन अधिकारी इसे संपादित करेंगे। बयान के मुताबिक, "प्रत्येक पद के भाषण का प्रसारण वर्णक्रमानुसार किया जाएगा और रेडियो पर समय की उपलब्धता के आधार पर प्रत्येक के लिए समय निर्धारित किया जाएगा।"
विश्वविद्यालय ने प्रचार के लिए पोस्टर के इस्तेमाल के संदर्भ में कठोर दिशा-निर्देश दिए हैं और उल्लंघन किए जाने पर पुलिस कार्रवाई की चेतावनी दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें