दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मंगलवार शाम 5 बजकर 4 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.8 थी. दिल्ली और नोएडा की ऊंची इमारतों तथा दफ्तर में बैठे लोगों ने ये झटके महसूस किए, जिसके बाद लोग घबराकर बाहर निकल आए.
भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर पाकिस्तान के बलूचिस्तान के दलबंडिर में था. मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 7.8 थी. हालांकि इससे पहले भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.4 बताई गई थी. पाकिस्तान के बलूचिस्तान के अलावा लाहौर, कराची, क्वेटा और हैदराबाद में भी करीब डेढ़ मिनट तक भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इन झटकों की वजह से लोग घबराकर घरों, दफ्तरों और दुकानों से बाहर निकल आए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें