बिहार की राजधानी पटना के विभिन्न इलाकों में छापा मारकर पुलिस ने 80 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के जाली स्टाम्प पेपर बरामद किए हैं। इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार पटना के रामकृष्णनगर, पत्रकारनगर और कदमकुआं थाना क्षेत्र में पुलिस की एक विशेष टीम द्वारा छापेमारी कर छपाईखाना और अन्य ठिकानों से बड़ी मात्रा में जाली स्टाम्प पेपर बरामद किए गए हैं। बरामद किए गए जाली स्टाम्प पेपरों की कीमत 80 करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है।
इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि आठ से ज्यादा लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। यह छापेमारी मंगलवार को सुबह से प्रारंभ की गई थी जो रातभर चलती रही। पुलिस को आशंका है कि यहां के छपे जाली स्टाम्प पेपर अन्य राज्यों में भी भेजे जाते रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बुधवार को बताया कि इस छापेमारी में कंप्यूटर, प्रिंटिंग प्रेस सहित कई उपकरण भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि अभी आगे भी छापेमारी जारी रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें