गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए के प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर दक्षिण भारत में आज पहली रैली कर रहे हैं। यह रैली है तमिलनाडु के चार प्रमुख शहरों में से एक त्रिचरापल्ली में, जिसे त्रिची के तौर पर भी जाना जाता है।
त्रिची भौगौलिक दृष्टि से तमिलनाडु के केंद्र में है और इसी वजह से बीजेपी ने मोदी की रैली को आयोजित करने के लिए ये शहर चुना है। इस कार्यक्रम को यूथ कांफ्रेंस का नाम दिया गया है और औपचारिक तौर पर इसका आयोजन तमिलनाडु बीजेपी युवा मोर्चा के बैनर तले हो रहा है। हालांकि, पार्टी की कोशिश इस कार्यक्रम में न सिर्फ युवाओं को जुटाने की है, बल्कि तमिलनाडु के तमाम हिस्सों से पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को भी बुलाने की है। इसी कोशिश के तहत महीने भर पहले से ही एक खास पोर्टल बनाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है, कुछ वैसा ही जैसे हैदराबाद की रैली के समय हुआ था।
हैदराबाद की तरह ही पार्टी यहां भी रैली में भाग लेने वाले हर आदमी से शुल्क वसूलने जा रही है। अंतर सिर्फ ये कि हैदराबाद में ये शुल्क पांच रुपये था, तो त्रिची में ये दस रुपये होगा। पार्टी ने मोदी की रैली के लिए जिस मैदान को चुना है, वो शहर के पुनमलई इलाके में है और इसे गोल्डेन रॉक रेलवे ग्राउंड के तौर पर जाना जाता है। तमिल शब्द पुनमलई का मतलब स्वर्णिम पहाड़ ही होता है।
पार्टी की कोशिश मोदी के सियासी भविष्य के हिसाब से भी इस आयोजन को स्वर्णिम बनाने की है। दरअसल पार्टी नेताओं को लगता है कि ये मैदान बड़े राजनीतिक कार्यक्रमों को करने के लिहाज से काफी शुभ है। बीजेपी नेताओं की निगाह में यहां पिछले कुछ वर्षों के अंदर हुए राज्य की दो प्रमुख पार्टियों के कार्यक्रम हैं। डीएमके जब आखिरी बार तमिलनाडु में सत्ता में आई थी, तो उसने यहां बड़ा सम्मेलन किया था। इसी तरह जब जयललिता ने इस दफा सत्ता पर कब्जा किया, तो अपने चुनाव अभियान का बिगुल यही हुए एक बड़े कार्यक्रम से फूंका था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें