दक्षिण मुंबई में पांच मंजिला एक इमारत गिरने से चार लोग घायल हो गए और कम से कम 50 अन्य के मलबे में फंसे होने की आशंका है। दमकल अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सुबह में करीब छह बजे डॉकयार्ड रोड इलाके के बाबूगेनू बाजार के निकट हुई।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल के लिए चार एंबुलेंस और 12 दमकल गाड़ियों को भेजा गया। मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है। मलबे से बचाए गए चार लोगों को सरकारी जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस इमारत में बीएमसी के कर्मचारी रहते थे. शुक्रवार सुबह करीब 6:30 बजे अचानक ये इमारत भरभरा कर गिर गई. जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस दौरान इमारत में रहने वाले लोग सो रहे थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें