बाढ़ प्रभावित इलाकों में अनुदान वितरण जल्द हो : नीतीश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 10 सितंबर 2013

बाढ़ प्रभावित इलाकों में अनुदान वितरण जल्द हो : नीतीश


nitish kumar
बिहार में बाढ़ और सूखे से उत्पन्न स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंगलवार को समीक्षा बैठक की तथा राहत एवं बचाव कार्य को तेज करने का निर्देश देते हुए कृषि और गृह क्षति अनुदान भुगतान जल्द करने का आदेश दिया। बैठक में मुख्यमंत्री ने मौसम विभाग के अधिकारियों से राज्य में संभावित वर्षा की भी जानकारी ली और कहा कि बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चलाए जाएं। राज्य के 20 जिलों में लगभग 66 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है। तीन लाख से अधिक परिवारों को राहत पहुंचाया जा चुका है। 

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी बाढ़ प्रभावित परिवारों को युद्घस्तर पर राहत पहुंचाया जाए। जिन जिलों में राहत कार्य धीमा है, वहां पर विशेष ध्यान देकर राहत कार्यो में तेजी लाई जाए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राहत कार्यो के लिए राशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यासजी ने मुख्यमंत्री को बताया कि राज्य के 20 जिले बाढ़ प्रभावित हैं। बाढ़ प्रभावितों के बीच अब तक 303218 कुंटल खाद्यान्न एवं 35़ 91 करोड़ रुपए की नगद राशि तथा 99़ 31 कुंटल चूड़ा का वितरण किया गया है। इस वर्ष बाढ़ से अब तक 203 लोगों की मौत हो चुकी है। 

उन्होंने बताया कि अब तक 667़ 6 मिलीमीटर वर्षापात रिकॉर्ड किया गया है, जो सामान्य से 24 प्रतिशत कम है। डीजल अनुदान के लिए 19़174 करोड़ रुपए का वितरण किया जा चुका है। इस बैठक में मुख्य सचिव अशोक कुमार सिन्हा, विकास आयुक्त, आलोक कुमार सिन्हा, कृषि उत्पादन आयुक्त, ए.के. चौहान, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह सहित कई विभाग के सचिव और अधिकारियों ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: