खाद्य सुरक्षा कानून संकटकारी : रमन सिंह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 9 सितंबर 2013

खाद्य सुरक्षा कानून संकटकारी : रमन सिंह


raman singh
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि संसद में हाल ही में पारित खाद्य सुरक्षा कानून से देश में आर्थिक संकट पैदा हो सकता है। उन्होंने कहा कि उनका राज्य अब बेहतर स्वास्थ्य, रोजगार और जोखिम तथा कर्ज से मुक्त सुरक्षित भविष्य पर काम कर रहा है। रमन सिंह ने सोमवार को एक  अखबार में लिखा कि उनका राज्य रोटी, कपड़ा और मकान से आगे निकल चुका है। उन्होंने लिखा, "हम अब बेहतर स्वास्थ्य, रोजगार, जोखिम और कर्ज मुक्त सुरक्षित भविष्य के बारे में सोच रहे हैं। हम अब वित्तीय रूप से जवाबदेह बने रहने पर ध्यान दे रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "हम यह सीख चुके हैं कि कल्याणकारी योजनाएं चलाने के लिए राज्य को वित्तीय रूप से मजबूत होना चाहिए।" उन्होंने लिखा, "केंद्र सरकार का खाद्य सुरक्षा कानून-2013 भारत के लिए वित्तीय संकट पैदा कर सकता है।" उन्होंने लिखा, "छत्तीसगढ़ ने कानून को राज्य के सकल घरेलू उत्पादन (जीएसडीपी) के 1.4 फीसदी के अंदर ही लागू कर दिया है और अपने वित्तीय घाटे को जीएसडीपी के तीन फीसदी के तर्कसंगत दायरे में सीमित रखा है।"

उन्होंने लिखा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा कराए गए कई अध्ययनों में राज्य को देश के तीन सबसे बेहतर वित्तीय प्रदर्शन करने वाले राज्यों में रखा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: