देश का विदेशी पूंजी भंडार 13 सितंबर को समाप्त सप्ताह में 54.47 करोड़ डॉलर बढ़कर 275.3512 अरब डॉलर यानी 17,624.9 अरब रुपये के बराबर हो गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य अवधि में 50.05 करोड़ डॉलर बढ़कर 247.2462 अरब डॉलर रहा, जो 15,771.6 अरब रुपये के बराबर है।
आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य बिना किसी बदलाव के 21.7241 अरब डॉलर पर बरकरार रहा, जो 1,446.3 अरब रुपये के बराबर है। आलोच्य अवधि में देश के विशेष निकासी अधिकार का मूल्य 3.03 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.3856 अरब डॉलर रहा, जो 279.7 अरब रुपये के बराबर है। इसी अवधि में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष में भारत के भंडार का मूल्य 1.39 करोड़ डॉलर बढ़कर 1.9953 अरब डॉलर हो गया, जो 127.3 अरब रुपये के बराबर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें