रामदेव से पूछताछ में सरकार की भूमिका नहीं : विदेश मंत्रालय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 22 सितंबर 2013

रामदेव से पूछताछ में सरकार की भूमिका नहीं : विदेश मंत्रालय


ramdev london
विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि योग गुरु बाबा रामदेव से लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर हुई पूछताछ के पीछे उसकी कोई भूमिका नहीं है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने ट्वीट के जरिए यह पूछे जाने पर कि क्या रामदेव के खिलाफ मंत्रालय ने रेड कार्नर अलर्ट जारी कर रखा था, के जवाब में ट्वीट किया है, "इस तरह के दुर्भावनापूर्ण अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं होती है।"

रामदेव को ब्रिटिश आव्रजन एवं सीमा शुल्क अधिकारियों ने हीथ्रो हवाई अड्डे पर आठ घंटे तक रोके रखा और उसके बाद शनिवार को उन्हें छोड़ा। रामदेव के प्रवक्ता एस. के. तेजरवाला ने कहा कि योग गुरु से न तो कोई पूछताछ की गई और न ही उनके किसी सामान की जांच ही की गई। तेजरवाला ने कहा, "स्वामीजी ने वहां अपने को प्रताड़ित महसूस किया।"

रामदेव से आव्रजन विभाग के अधिकारियों ने कथित रूप से पूछताछ की क्योंकि वे वहां व्यापार वीजा की जगह पर्यटक वीजा पर पहुंचे थे। उनसे साथ ले जाई गई औषधियों के बारे में भी पूछताछ की गई। स्वामी विवेकानंद के शिकागो में विश्व धर्म संसद में 1893 में दिए गए भाषण की 120वीं वर्षगांठ के मौके पर पतंजलि योगपीठ की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रामदेव लंदन गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: