देश का विदेशी पूंजी भंडार छह सितंबर को समाप्त हुए सप्ताह में 68.51 करोड़ डॉलर घटकर 274.8065 अरब डॉलर रह गया। रुपये में पूंजी भंडार का मूल्य 18,139.6 अरब रुपये रहा। यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े से मिली है। पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य अवधि में 65.65 करोड़ डॉलर घटकर 246.7457 अरब डॉलर रह गया, जो रुपये में 16,275.3 अरब रुपये है।
मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर पाउंड स्टर्लिग और येन जैसी गैर डॉलर मुद्राओं के मूल्य में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा बाजार में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है। आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 21.7241 अरब डॉलर या 1,446.3 अरब रुपये पर स्थिर रहा।
इसी अवधि में देश के विशेष निकासी अधिकार का मूल्य 1.96 करोड़ डॉलर घटकर 4.3553 अरब डॉलर या 287.3 अरब रुपये रह गया। आलोच्य अवधि में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा बाजार में देश के भंडार का मूल्य 90 लाख डॉलर घटकर 1.9814 अरब डॉलर या 130.7 अरब रुपये रह गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें