देश का विदेशी पूंजी भंडार 20 सितंबर को समाप्त सप्ताह में 2.0303 अरब डॉलर बढ़कर 277.3815 अरब डॉलर हो गया, जो रुपये के मूल्य में 17,359.2 अरब रुपये है। यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी साप्ताहिक आंकड़े से मिली। आंकड़े के मुताबिक पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य अवधि में 1.9746 अरब की वृद्धि के साथ 249.2208 अरब डॉलर हो गया, जो रुपये मूल्य में 15,512.2 अरब रुपये के बराबर है।
आरबीआई के मुताबिक मुद्रा भंडार को डॉलर में अभिव्यक्त किया जाता है और इस पर पाउंड स्टर्लिग तथा येन जैसी गैर डॉलर मुद्राओं में होने वाले उतार चढ़ाव का सीधा असर होता है। आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य बिना किसी बदलाव के 21.7241 अरब डॉलर पर बरकरार रहा, जो रुपये/डॉलर की वर्तमान विनिमय दर के मुताबिक 1,446.3 अरब रुपये के बराबर है।
इसी अवधि में देश के विशेष निकासी अधिकार का मूल्य 3.83 करोड़ डॉलर की वृद्धि के साथ 4.4239 अरब डॉलर हो गया, जो 275.4 अरब रुपये के बराबर है। आलोच्य अवधि में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भारत के भंडार का मूल्य 1.74 करोड़ बढ़कर 2.0127 अरब डॉलर हो गया, जो 125.3 अरब रुपये के बराबर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें