प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को सांप्रदायिक हिंसा की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई और कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि इसके दोषियों को सजा मिले। यहां राष्ट्रीय एकता परिषद (एनआईसी) की बैठक के उद्घाटन में प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर इस बैठक का एक विशेष महत्व है।
मुजफ्फरनगर में सात सितंबर को हुई सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम 48 लोग मारे गए थे। प्रधानमंत्री ने कहा, "मुजफ्फरनगर हिंसा में जानमाल का काफी नुकसान हुआ है। पिछले कुछ महीनों के दौरान हमने कश्मीर व असम में भी सांप्रदायिक हिंसा देखी।" उन्होंने कहा, "सरकार को हिंसा से निपटने के लिए हर संभव कदम उठाने की आवश्यकता है।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें