केन्या शापिंग मॉल में भीषण मुठभेड़ जारी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 23 सितंबर 2013

केन्या शापिंग मॉल में भीषण मुठभेड़ जारी.

नैरोबी के वेस्टगेट शापिंग मॉल से आज तड़के भारी गोलीबारी की आवाजें सुनायी दे रही हैं। घटनास्थल पर मौजूद एक संवाददाता ने यह जानकारी दी।  एक कीनियाई सुरक्षा सूत्र के अनुसार  शापिंग मॉल परिसर के भीतर अल कायदा से संबद्ध सोमालियाई बंदूकधारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। एएफपी संवाददाता ने बताया कि उन्होंने करीब 15 मिनट तक भारी गोलीबारी की आवाजें सुनी, जो बाद में कम हो गयीं। मॉल के चारों ओर खड़े सैनिक अपने को बचाने के लिए आड़ में छुपते रहे।   
    
कीनियाई सेना ने पहले कहा था कि उसने इस्लामी हमलावरों को अलग थलग कर दिया है, जिन्होंने मॉल में घुसकर कम से कम 68 लोगों को गोलियों से भून दिया था और कई अन्य को बंधक बना लिया था। हमले में करीब 200 लोग घायल भी हुए हैं। 
    
सेना ने इस अभियान को काफी नाजुक बताया था, क्योंकि हमलावरों ने कई लोगों को बंधक बना रखा है। शबाब विद्रोहियों का कहना है कि कीनियाई सेना के सोमालिया में हस्तक्षेप के बदले की कार्रवाई के तौर पर यह हमला किया गया है। सोमाली शबाब उग्रवादियों ने नैरोबी शापिंग मॉल में बंधक बनाए गए लोगों को आज जान से मारने की धमकी दी है। उधर कीनियाई सुरक्षा बल माल को उग्रवादियों के कब्जे से छुड़ाने के अभियान में जुटे हैं। 
    
अल कायदा से जुड़े इस्लामी समूह ने दावा किया है कि वह मॉल के भीतर मौजूद लड़ाकों से संपर्क में है। समूह ने इसके साथ ही कहा है कि मुजाहिद्दीन कीनियाई और इस्राइली बलों से निपट रहे हैं।  शबाब ने हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि दर्जनभर हमलावरों ने कितने लोगों को बंधक बनाया है। हमलावर शनिवार को मॉल में घुसे थे।

कोई टिप्पणी नहीं: