दोषियों को फांसी से दुष्कर्म की बाढ़ रुकेगी : सुषमा स्वराज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 10 सितंबर 2013

दोषियों को फांसी से दुष्कर्म की बाढ़ रुकेगी : सुषमा स्वराज


sushma swaraj
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने कहा है कि दिल्ली दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा दी जाना चाहिए, ऐसा होने पर यह फैसला देश के लिए मॉडल (नजीर) फैसला बनेगा और दुष्कर्मों की आई बाढ़ पर रोक लगेगी। भाजपा की प्रादेशिक विशेष बैठक में हिस्सा लेने भोपाल आईं स्वराज ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि न्यायालय ने दिल्ली दुष्कर्म के चारों आरोपियों को दोषी ठहराया है, सजा बुधवार को सुनाई जानी है, लिहाजा न्यायालय को चाहिए कि आरोपियों को फांसी की सजा दे, क्योंकि नए कानून के मुताबिक दुष्कर्म के साथ हत्या करने पर फांसी की सजा का प्रावधान है। 

उन्होंने आगे कहा कि न्यायालय द्वारा आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने से दुष्कर्म की घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। नया कानून बनने के बाद फांसी की सजा दिए जाने का यह पहला मामला भी होगा। संवाददाताओं ने जब मध्य प्रदेश में दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं पर सवाल पूछा तो सुषमा ने कोई जवाब नहीं दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं: