भाटपरेटिया में लोक कल्याण शिविर का आयोजन
हरदा 13 सितम्बर 13विकास खण्ड हरदा के ग्राम पंचायत भाटपरेटिया में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में विभिन्न विभागो द्वारा ग्रामीणो की लिखित शिकायतो का निराकरण किया गया तथा शासन की विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी गर्इ ।शिविर में जनपद पंचायत हरदा, जल संसाधन विभाग, विधुत मण्डल, शिक्षा विभाग एवं राजस्व विभाग से संबंधित कुल 24 आवेदन प्राप्त हुये, जिसमें सर्वाधिक 17 आवेदन राजस्व विभाग से संबंधित है, जिसमें 15 आवेदनो का निराकरण शिविर में ही कर लिया गया है।जनपद पंचायत के तहत कुल 04 आवेदन में से 03 आवेदन जल संसाधन विभाग, विधुत मण्डल के कुल एक आवेदन में से शून्य, एक शिक्षा विभाग एक आवेदन में से शून्य आवेदनो का निराकरण किया गया । शिविर में ग्राम पंचायत भाटपरेटिया की श्रीमति मिठियाबार्इ सुरेश को परिवार सहायता के तहत राशि रू. 20 हजार का चैक वितरित किया गया । कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, श्रीमति सपना लौवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत हरदा श्री एस.बी.शर्मा, सहित विभिन्न विभागो के अधिकारीकर्मचारी, ग्राम पंचायत के वरिष्ठ नागरिक, श्री शर्मा जी, ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव सहित ग्रामीण उपसिथत हुये ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें