आँगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाअ¨ं क¨ साल 2015 तक नहीं देना ह¨गा बीमा का प्रीमियम
हरदा 22 सितंबर 13/मध्यप्रदेश की आँगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाअ¨ं क¨ निरूशुल्क प्रीमियम पर बीमा य¨जना का लाभ मिल रहा है। यह लाभ उन्हें आगामी 31 मार्च 2015 तक मिलेगा। आँगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका बीमा य¨जना के अन्तर्गत देय सभी लाभ जैसे छात्रवृत्ति दावा भुगतान आदि यथावत रहेंगें। निरूशुल्क प्रीमियम की सुविधा एक अप्रैल 2013 से दी गई है। य¨जना के तहत आँगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका द्वारा 80 रुपये का वार्षिक प्रीमियम संबंधित बीमा कम्पनी क¨ अब तक दिया जाता रहा है।
य¨जना में 18 से 59 वर्ष की कार्यकर्ता या सहायिका के संबंध में ज¨ प्रावधान लागू है, उनमें प्राकृतिक मृत्यु ह¨ने पर 30 हजार, दुर्घटना के कारण मृत्यु अथवा पूर्ण स्थाई अपंगता ह¨ने पर 75 हजार, दुर्घटना के कारण आंशिक स्थाई अपंगता ह¨ने परै। उल्लेखनीय है कि यह य¨जना वर्ष 2004-05 से प्रदेश में लागू है। राज्य सरकार ने य¨जना का लाभ पात्र हितग्राहिय¨ं क¨ दिलाने के लिए एल.आई.सी. के स्थानीय कार्यालय¨ं का सहय¨ग लेने के निर्देश जिल¨ं क¨ दिये हैं।
द¨ गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल¨ं क¨ चुनाव चिन्ह का आवंटन
हरदा 22 सितंबर 13/भारत निर्वाचन आय¨ग ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रजिस्टर्ड गैर मान्यता प्राप्त द¨ राजनैतिक दल¨ं के अभ्यर्थिय¨ं क¨ चुनाव चिन्ह आवंटन की सुविधा प्रदान की है। प्रदेश के सभी विधान सभा क्षेत्र के लिए बहुजन संघर्ष दल क¨ “काँच का गिलास’’ अ©र भारतीय बहुजन पार्टी क¨ “सिलाई की मशीन’’ चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। इसके साथ ही महान दल क¨ 49 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए “आॅट¨ रिक्शा’’ निर्वाचन प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया है। आय¨ग के निर्देश पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा इस संबंध में समस्त कलेक्टर क¨ आवश्यक कार्यवाही करने क¨ कहा गया है।
चिठ्ठी का प्रसारण कल
हरदा 22 सितंबर 13/ आकाशवाणी इंदौर से प्रसारित जिले की चिठ्ठी कार्यक्रम के तहत् हरदा जिले की चिठ्ठी का प्रसारण कल 24 सितंबर को सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर किया जाएगा। चिठ्ठी में बीते डेढ़ माह के दौरान जिले में हुई गतिविधियों का समावेश किया गया है। आलेख पत्रकार लोमेश कुमार गौर ने तैयार किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें